UP Police Vaccancy:नए साल में बढ़ेगी पुलिस की ताकत भर्ती होंगे 62787 कांस्टेबल भर्ती होंगे

Spread the love

 नए साल में यूपी पुलिस की ताकत में और भी इजाफा होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस की विभिन्न शाखाओं में कुल 62787 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो नए साल में पूरी हो जाएगी। दूसरे चरण में यूपी 112 की क्षमता में भी काफी इजाफा हो जाएगा।

UP Police Bharti: यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए कितना चौड़ा होना  चाहिए सीना - up police bharti 2023 eligibility know chest measurement for  men 62424 vacancy 2023 for constable si

बोर्ड ने नागरिक पुलिस में सिपाही (कांस्टेबल) के 60244 पदों पर सीधी भर्ती के साथ ही पुलिस सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), पुलिस सहायक सब इंस्पेक्टर (लिपिक) व पुलिस सहायक सब इंस्पेक्टर (लेखा) के 921, कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए के 930, कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-दो के 55 तथा पुलिस एवं पीएसी में कुशल खिलाड़ी कोटे से सिपाही के 546 व उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) के 91 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सुरक्षित होंगे बच्चे, ट्रैक होंगे स्कूली वाहन

● अब तक 200 स्कूली वाहनों के ड्राइवरों का विवरण पुलिस को सत्यापन केलिए भेजा जा चुका है। साथ ही 1200 स्कूली वाहन पंजीकृत किए जा चुके हैं।

● लखनऊ में 3200 स्कूली वाहन आरटीओ में पंजीकृत हैं। इनमें 1900 वैन और 1300 बसें शामिल हैं। अगले साल सभी को इस दायरे में ले आया जाएगा।

Previous post शेयर बाजार पर UP-बिहार का दबदबा, निवेशकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा
Next post Welcome 2024: न्यू ईयर शायरी के जरिए अपने प्रिय दोस्तों को करें इंप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *