‘PM मोदी OBC पैदा नहीं हुए थे…’, राहुल गांधी ने जाति को लेकर साधा निशाना, BJP और BJD के बीच अंतर भी बताया

Spread the love

Rahul Gandhi Attack On PM Modi कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर जमकर हमला बोला। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत ओडिशा होते हुए छत्तीसगढ़ जा रहे राहुल गांधी ने झारसुगुड़ा में लोगों को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश से झूठ बोला है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को खास सलाह भी दी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर निशाना साधा। उनका कहना था कि पीएम मोदी अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी समुदाय से नहीं हैं। राहुल ने कहा कि पीएम का जन्म सामान्य वर्ग में हुआ है।

बता दें कि राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत ओडिशा से गुजर रहे हैं। यहां से वह गुरुवार दोपहर तक छत्तीसगढ़ चले जाएंगे।

वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी कोई भाजपा कार्यकर्ता आपके पास आए, तो उसे एक बात बताएं कि हमारे प्रधानमंत्री ने पूरे देश से झूठ बोला है।

झूठ बोला है कि पीएम पिछड़े वर्ग से हैं। राहुल ने कहा कि उनका (पीएम मोदी) जन्म पिछड़े वर्ग में नहीं हुआ, वह सामान्य जाति से हैं। यह बात आप हर भाजपा कार्यकर्ता को बताएं।

Previous post इमरान खान को हो सकती है फांसी, पाक आर्मी ठिकानों पर हमलों में चश्मदीदों ने ठहराया मास्टरमाइंड
Next post PM Modi: ‘देश के लिए मनमोहन सिंह ने पेश की मिसाल…’, राज्यसभा में जब मोदी ने दिल खोलकर की पूर्व पीएम की तारीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *