
PM Modi praised Manmohan Singh राज्यसभा में सांसदों के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आज पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के तारीफों के पुल बांध दिए। राज्यसभा में कई सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, जिनके लिए पीएम मोदी भाषण दे रहे थे।
पीएम मोदी ने इस बीच मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की। बता दें कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का भी कार्यकाल खत्म हो रहा है।
मनमोहन सिंह की दिल खोल कर तारीफ
पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह की दिल खोलकर तारीफ की। पीएम ने कहा कि मेरे मनमोहन जी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा देश के लिए मार्गदर्शक का काम किया। मोदी ने कहा कि जब भी देश के लोकतंत्र की बात होगी मनमोहन जी की चर्चा जरूर होगी।
नहीं भूल सकता हूं…
पीएम मोदी ने कहा कि मनमोहन सिंह 6 बार इस सदन को अपने मूल्यवान विचारों से नेता के रूप में और प्रतिपक्ष के नेता के रूप में भी बहुत बड़ा योगदान दे चुके हैं। मैं उस पल को नहीं भूल सकता हूं जब पूर्व पीएम व्हीलचेयर पर संसद में वोटिंग के लिए आए थे और लोकतंत्र के लिए मिसाल पेश की थी।
पीएम मोदी ने कहा कि मनमोहन जी को पता था कि उनकी पार्टी जीतेगी नहीं, लेकिन फिर भी वो चुनाव में हिस्सा लेने व्हीलचेयर तक पर पहुंच गए।