
लखनऊ । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में आगामी 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक प्रस्तावित ‘सेवा पखवाड़ा’ की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारम्भ 17 सितम्बर को पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर होगा। 25 सितम्बर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती मनायी जाएगी और इसका समापन 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर होगा।