
जम्मू और कश्मीर के डोडा से आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक को बीते सोमवार 8 सितंबर को लोकशांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर कठुआ जेल भेजा गया था जिस जनसुरक्षा अधिनियम के तहत मलिक को गिरफ्तार किया गया था वह आम तौर पर आतंकियों और अलगाववादियों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाता है वहीं निर्वाचित जनप्रतिनिधि के खिलाफ इसको लगाए जाने पर जम्मू कश्मीर में राजनीतिक बवाल मच गया है आप विधायक कि गिरफ्तारी को लेकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने श्रीनगर में प्रेसवार्ता और धरना प्रदर्शन का एलान किया था लेकिन पुलिस द्वारा गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी में बदल दिया गया और संजय सिंह को हाउस अरेस्ट कर दिया गया वहीं इसी के साथ जम्मू कश्मीर प्रभारी इमरान हुसैन और आप नेताओं को भी नजरबंद कर दिया गया जब इस बात की जानकारी जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुला को लगी तो वह भी संजय सिंह से मिलने गेस्ट हाउस पहुंचे जहां संजय सिंह को हाउस अरेस्ट किया गया था सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री को संजय सिंह से मिलने नहीं दिया गया वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्र संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट कर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोपों कि बौछार कर दी अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि जिस प्रकार विपक्ष के नेताओं को कैद किया जा रहा है जिसको देख कर लगता है कि भाजपा खुली गुंडागर्दी पर उतर आई है वहीं आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ सड़क से संसद तक संघर्ष करने का ऐलान किया है।