
लखनऊ। बीते 11 सितम्बर को राजधानी के लालजी टंडन वार्ड नगर निगम जोन 6 बरावन कला दुबग्गा में नगर निगम की टीम पशु पकड़ने पहुंची थी जहां पशुओं को पकड़ते समय एक गोवंश कि पिटाई कि बात सामने आई है जिसके कारण उस पशु कि मौके पर ही मौत हो गई इस घटना के चलते भारतीय किसान यूनियन ने नगर निगम मुख्यालय का घेराव किया किसान यूनियन के नेताओं ने पशु कि मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इस घटना को किसानों कि भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया उन्होंने कहा यह घटना ना केवल अमानवीय है बल्कि मुख्यमंत्री के गोवंश बचाने के संकल्प को ठेंगा दिखाना है यूनियन ने बताया कि किसानों का यह मानना है कि जिस तरह नगर निगम कि टीम ने निर्दोष गोवंश के साथ बर्बरता की है उससे उनके धार्मिक और सामाजिक विश्वास को ठेस पहुंची है।