
लखनऊ । पारा के बुद्धेश्वर निवासी कैब चालक योगेश पाल की हत्या कर गाड़ी लूटने वाला आरोपी रविवार पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि कुछ दिन पूर्व बुद्धेश्वर निवासी योगेश पॉल के हत्या कर उसकी वाहन लूटने वाला बदमाश जिसने शाहजहांपुर के पुवायां में भी अपने साथी के साथ मिलकर अवनीश दीक्षित नाम के व्यक्ति की हत्या कर उसकी चार पहिया वाहन लूट लिया था जिसको उसने लखनऊ शहर के अंदर कही छुपा के रखा था आज उसे बेचने की फिराक में मोहान रोड होकर जीरो प्वाइंट से उलटे लेन होकर आउटर रिंग रोड से बाहर हरदोई या सीतापुर रोड निकल रहा है इस सूचना के मिलने पर दोनों पुलिस की टीमों द्वारा जीरो प्वाइंट के पास एवं आउटर रिंग रोड कट पर दूसरी टीम द्वारा चेकिंग शुरू कर दी गई थोड़ी देर बाद एक वाहन जीरो प्वाइंट पर जैसे ही पहुंचा मुखबिर के इशारे पर उसे रोकने का प्रयास किया गया तो गाड़ी न रोककर बहुत तेजी आगरा एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन पर भागने लगा गाड़ी का पीछा किया गया उसमें बैठे दो व्यक्तियों जिनमें एक ड्राइवर था दूसरा बगल की सीट पर बैठा था गाड़ी से निकलकर दोनों ने ताबड़तोड़ पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने कि कोशिश की पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई जिसमें एक बदमाश गोली लगने से मौके पर गिर गया और दूसरा फायर करते हुए झाड़ियों में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जिसकी चेकिंग की जा रही है घायल बदमाश को मौके पर जाकर देखा गया तो उसकी पहचान गुरुसेवक पुत्र बलिंद्र निवासी पटाई पुवायां शाहजहांपुर के रूप में हुई, जिसको तत्काल थाना पारा की सेकंड मोबाइल द्वारा इलाज हेतु सरकारी हॉस्पिटल भिजवाया गया, पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी पर पुलिस कमिश्नर द्वारा एक लाख का इनाम घोषित किया गया था बदमाश के पास से एक 38 बोर की रिवॉल्वर एवं एक पिस्टल जिंदा कारतूस मिले है तथा खोखा कारतूस भी मिले है तथा पुवायां शाहजहांपुर से हत्या के पश्चात लूटी गई चार पहिया वाहन भी बरामद हुआ है, एवं घायल बदमाश के खिलाफ अपहरण, हत्या के प्रयास, लूट, चोरी और आर्मस एक्ट सहित आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।