
लखनऊ। कैंट थाना क्षेत्र में शनिवार शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित थार चालक ने ई रिक्शा मे सामने से जोरदार टक्कर मार दी इस हादसे में रिक्शा मे सवार दो लोगों की मौत हो गई बताया जा रहा है जब ये हादसा हुआ उस समय गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज थी हादसे के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया रिक्शा मे 8 लोग सवार थे जो निगोहां के रहने वाले है हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल भेजा घायलों स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है जहां उनका ईलाज जारी है वही पुलिस गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है ।
हादसे में मृतकों की सूची:-
1. मोहित पुत्र रामस्नेही ग्राम कुर्मी खेड़ा निगोहां।
2. उमेश पुत्र जगदीश साहू निवासी निगोहां (ईलाज के दौरान मौत)।
हादसे में घायलों की सूची:-
1. आयुष यादव पुत्र प्रमोद कुमार (उम्र -17 वर्ष) ।
2. अंश यादव पुत्र प्रवेश कुमार (उम्र -20वर्ष) ।
3. प्रमोद पुत्र श्रवण यादव (उम्र -25 वर्ष)।
4. सुमित पुत्र हरिश्चंद्र (उम्र- 25 वर्ष)।
5.अनुज पुत्र राममिलन यादव (उम्र- 25 वर्ष)।
6. भूपेंद्र पुत्र कैलाश (उम्र- 24 वर्ष)।