
गोरखपुर। शारदीय नवरात्र और विजयदशमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में चार दिवसीय अनुष्ठानिक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन का आयोजन किया, लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और उनके निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए । जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं को दूर कर उनके जीवन को खुशहाल बनाना सरकार का संकल्प है इसलिए जन समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता दें, इस दौरान महिलाओं ने हाथ जोड़ और अपना आंचल फैलाकर सीएम योगी से मदद कि गुहार लगाई मुख्यमंत्री ने सभी के प्रार्थनापत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपा और उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित कि समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है सीएम योगी ने कहा किसी कि भी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।