
लखनऊ। शनिवार रात लगभग 9 बजे 37 वर्षीय पुनीत यादव जोकि मटियारी चिनहट थाना क्षेत्र का रहने वाला है पुलिस को सूचना दी कि वह अपने घर के नजदीक परनामी मंदिर पर बैठा था तभी किसी पुरानी रंजिश को लेकर विनय यादव एवं अन्य तीन लोगों ने उसे गोली मार दिया है पुनीत ने बताया कि गोली उसकी कमर में लगकर आर पार हो गई है घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पुनीत को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया है हमलावरों के ताबड़तोड़ गोलीकांड से घायल पुनीत का इलाज जारी है वही स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है मौके पर उच्चाधिकारी मौजूद है मामले की जांच की जा रही है
पुलिस ने मामले को दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।