लखनऊ में इन 85 कॉम्प्लेक्स, शोरूम और दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, एक्शन में एलडीए

Spread the love

लखनऊ विकास प्राधिकरण 85 अवैध निर्माण के खिलाफ एक्शन में है। एलडीए के सर्वे में इसका खुलासा होने के बाद इन्हें ध्वस्त किया जाएगा।

लखनऊ में इन 85 कॉम्प्लेक्स, शोरूम और दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, एक्शन में एलडीए 

लखनऊ में कुकरैल नदी के डूब क्षेत्र में 85 कॉम्प्लेक्स, शोरूम और दुकानें बनी मिलीं हैं। एलडीए के सर्वे में इसका खुलासा होने के बाद इन्हें ध्वस्त किया जाएगा। प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण के लिए इन्हें नोटिस भी जारी कर दिया है।

कुकरैल नदी को संवारने का काम किया जा रहा है। इसको लेकर नदी के किनारों का सर्वे कराया गया था। नगर निगम को सर्वे में लगभग 2500 अवैध कब्जे तथा मिले थे। इनमें नगर निगम ने लगभग 1300 कब्जेदारों को नोटिस जारी की है। इन्हें हटाया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण का सर्वे किया है। एलडीए को सर्वे में पता चला है कि नदी के डूब क्षेत्र में 85 लोगों ने, कांप्लेक्स, शोरूम तथा दुकाने बनाई हैं। यह सभी व्यवसायिक हैं।

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इन सभी 85 निर्माणकर्ताओं को नोटिस तामील करा दी है। नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण इन सभी निर्माण को ध्वस्त कराएगा। लोगों को खुद हटाने के लिए भी समय दिया है। अफसरों ने बताया कि जैसे नोटिस अवधि समाप्त होगी, निर्माण ध्वस्त करना शुरू कर दिया जाएगा। एक महीने के भीतर सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

स्टाम्प-रेरा बकाएदारों पर करें कार्रवाई
जिलाधिकारी ने आरसी के बकाएदारों पर कार्रवाई कर वसूली का निर्देश दिया है। साथ ही रेरा के बकाएदारों से वसूली के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह को टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि जो बकाएदार आरसी का भुगतान नहीं कर रहे हैं उनकी सम्पत्तियों को सीज करने की कार्रवाई की जाए।

आर्थिक मदद मामलों में देरी न करें अफसर
आर्थिक सहायता से जुड़े आवेदनों पर डीएम ने संवेदनशीलता बरतने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। पोर्टल हर घंटे चेक करते रहें ताकि जैसे ही आवेदन आए, कार्रवाई शुरू हो सके। आईजीआरएस और मुख्यमंत्री संदर्भ के तहत शिकायतों पर भी जल्द काम हो।

प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर
लखनऊ। एलडीए दस्ते ने गोमती नगर विस्तार, गोसाईंगंज क्षेत्र में दो अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त की। प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि गोसाईंगंज में सुलतानपुर रोड पर दो बीघा में अवैध रूप से प्लॉटिंग कराई जा रही थी।

एलडीए ने अवैध निर्माण का कराया सर्वे

एलडीए ने अवैध कब्जे की जगह अवैध निर्माण का सर्वे कराया है। जिन लोगों ने डूब क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए निर्माण किया है। उनके अवैध निर्माण चिन्हित कर गिराया जाएगा। ऐसे 85 निर्माण चिन्हित किए गए हैं, नगर निगम ने भी अवैध कब्जे का सर्वे कराया है।

Previous post अखिलेश के आदेश के बाद सपा में ओवरहालिंग का सिलसिला तेज, चार और नेता पार्टी से बाहर
Next post महिला कांस्टेबल पर हुए हमले की जांच में अब STF की एंट्री, डीजीपी समेत आला अधिकारी पहुंचे ट्रामा सेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *