लखनऊ में छेड़खानी में छात्रा पर चाकू से हमले में एक्शन, चौकी इंचार्ज निलंबित

Spread the love

लखनऊ में रेवतापुर गांव में 30 अगस्त को छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा को चाकू से ताबड़तोड़ 16 वार कर मरणासन्न करने के मामले में पुलिस अधिकारी पांच दिन बाद हरकत में आए हैं।

लखनऊ में छेड़खानी में छात्रा पर चाकू से हमले में एक्शन, चौकी इंचार्ज निलंबित

लखनऊ में रेवतापुर गांव में 30 अगस्त को छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा को चाकू से ताबड़तोड़ 16 वार कर मरणासन्न करने के मामले में पुलिस अधिकारी पांच दिन बाद हरकत में आए हैं। घटना में नागरिकों का गुस्सा बढ़ता देख डीसीपी पूर्वी ने सोमवार शाम को वृन्दावन चौकी प्रभारी अरविन्द कुमार को निलम्बित कर दिया गया। विकास पाण्डेय अब नए प्रभारी होंगे। एसीपी कैंट अभिनव ने सोमवार को लोगों को सुरक्षा का एहसास कराने की कोशिश की। साथ ही निर्णय लिया कि इलाके में पुलिस बूथ खोला जायेगा। इसमें एक सब इंस्पेक्टर, दो सिपाही और दो महिला सिपाही मुस्तैद रहेंगे।

24 घंटे गश्त होगी

इस घटना को लेकर पर्वतीय समाज के लोगों में भी गुस्सा था। एसीपी अभिनव ने यहां की महिलाओं की समस्याओं को सुना। साथ ही कहा कि पुलिस उनकी मदद को हमेशा तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि इस इलाके में 24 घंटे गश्त की व्यवस्था की जा रही है।

क्षेत्रीय महिला अपराध प्रभारी बनी पारुल एडीसीपी पूर्वी सै.अली अब्बास ने बताया कि सब इंस्पेक्टर पारुल पाण्डेय को क्षेत्रीय महिला अपराध प्रभारी बनाया गया है। पारुल लगातार मोहल्ले की महिलाओं और बच्चों के सम्पर्क में रहेगी।

Previous post Janmashtami 2023: गृहस्‍थ लोग जन्‍माष्‍टमी व्रत कब रखेंगे, आज या कल; जानें शुभ मुहूर्त
Next post बेटा कर रहा था सुसाइड, पिता की कॉल पर दस मिनट में पहुंच गई पुलिस, सिलेंडर से दरवाजा तोड़कर बचाई जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *