लखनऊ में मानवता को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसर मुसीबत में फंसने पर मदद मांगने के लिए हाइडिल चौकी पहुंची महिला को दरोगा अमरेश सिंह ने पानी में नशीली गोलियां मिला कर पिला दी।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मानवता को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसर मुसीबत में फंसने पर मदद मांगने के लिए हाइडिल चौकी पहुंची महिला को दरोगा अमरेश सिंह ने पानी में नशीली गोलियां मिला कर पिला दी। एक होटल में ले जाकर आरोपी ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। जिसका वीडियो भी रिकार्ड करने के बाद संबंध बनाने का दबाव बनाया। विरोध करने पर मारपीट कर भगा दिया। पीड़िता ने वीडियो डिलीट करने के लिए कहा। जिस पर दरोगा ने गाली गलौज की। दरोगा की हरकतों से आजिज होकर महिला ने आलमबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया संगीन आरोपों के चलते दरोगा अमरेश को निलंबित किया गया है।
सरोजनीनगर निवासी पीड़िता के मुताबिक करीब एक साल पहले वह शिकायत दर्ज कराने के लिए हाइडिल चौकी गई थी। जहां अमरेश सिंह बतौर चौकी इंचार्ज तैनात था। बातचीत के बाद आरोपी ने मदद करने का झांसा दिया। फिर एक होटल में बात करने के लिए बुलाया। जहां आरोपी ने नशीला पानी देकर उसे बेहोश कर दिया। इस दौरान गलत हरकत करते हुए मारपीट की गई। इंस्पेक्टर आलमबाग शिवशंकर महादेवन ने बताया कि महिला ने घटना के एक साल बाद तहरीर दी है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दरोगा अमरेश सिंह पर लगे आरोपों की जांच की जाएगी। महिला के अनुसार आरोपी उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। मना करने पर पति को वीडियो भेजने की धमकी दी है।