कुली की ड्रेस में नजर आए राहुल गांधी, माथे पर उठाया यात्रियों का सामान; देखें वीडियो

Spread the love

राहुल गांधी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां कांग्रेस सांसद ने कुलियों से मुलाकात की है। राहुल गांधी ने इस दौरान कुलियों की परेशानी को भी ध्यान से सुना और उन्हें समझा।

कुली की ड्रेस में नजर आए राहुल गांधी, माथे पर उठाया यात्रियों का सामान; देखें वीडियो

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जारी है। इस कड़ी में आज राहुल गांधी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने कुलियों से मुलाकात की है। जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आरहा है कि राहुल गांधी कुलियों के बीच बैठे हैं। कांग्रेस की तरफ से एक वीडियो जारी कर एक्स पर बताया गया है, ‘भारत जोड़ो यात्रा जारी है! महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर जननायक राहुल गांधी ने भारत जोड़ने की जो यात्रा शुरु की है। उनका क़ाफ़िला आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुँचा। राहुल ने कुलियों के मन की बात सुनी, उनकी पीड़ा और परेशानियों को सुना और समझा।’

न्यूज एजेंसी ANI ने भी एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में राहुल गांधी कुली का ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वो यात्री का सामान भी सिर पर उठाए नजर आ रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि राहुल गांधी एक सूटकेस माथे पर रखकर कुछ दूर चलते हैं और फिर उसे दूसरे कुली को दे देते हैं। इस दौरान स्टेशन पर कई कुली नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी नेे कुली का ड्रेस भी पहन रखा है।

दरअसल अगस्त के महीने में कुलियों का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में कुलियों ने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। जिसके बाद अब कांग्रेस नेता उनसे मिलने पहुंचे थे। आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक शख्स ने मीडिया से बातचीत में कहा, मुझे काफी खुशी हुई कि राहुल गांधी ने ऑटो ड्राइवरों और कुलियों से आनंद विहार में मुलाकात की है। उन्होंने कहा है कि वो सरकार के सामने हमारे मुद्दों को रखेंगे।

Previous post 12 टावर और 336 फ्लैट, दिल्ली में होगा नोएडा के ट्विन टावर से भी बड़ा धमाका; क्यों ऐसी नौबत
Next post अयोध्या में एक लाख का इनामी बदमाश अनीश एनकाउंटर में ढेर, ट्रेन में महिला पर किया था हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *