कियारा आडवाणी इस साल गूगल पर भारत की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली पर्सनेलिटी हैं। उनके फैन्स उनकी एक्टिंग के तो कायल हैं ही साथ ही उनके मेकअप का राज जानने के लिए भी वे काफी उत्सुक रहते हैं। कियारा का मेकअप बेस इतना नेचुरल नजर आता है कि सभी वैसा लुक चाहते हैं। जानें कैसे पा सकते हैं कियारा जैसा नेचुरल मेकअप बेस।
गूगल की ईयर इन सर्च 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, इस साल इंडिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने पर्सनेलिटी हैं। हालांकि, इसमें कोई हैरानी की कोई बात नहीं है। अपनी फिल्मों से लेकर अपने वेडिंग लुक के लिए कियारा पूरे साल चर्चा में बनी रही हैं। वैसे कियारा की खूबसूरती के सभी कायल हैं, लेकिन आपने गौर किया हो, तो कियारा का मेकअप बेस भी काफी स्टल होता है। ऐसा लगता है, जैसे इनकी नेचुरल स्किन ही है। अगर आप भी कियारा जैसा फ्लॉलेस मेकअप बेस पाना चाहते हैं, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। ऐसा मेकअप बेस पाने के लिए आपको बस कुछ खास बातों का ख्याल रखना होगा। आइए, जानते हैं कि कैसे आप भी पा सकती हैं कियारा जैसा फ्लॉलेस मेकअप लुक।