सुशांत सिंह राजपूत की मौत से विक्रांत मैसी हो गए थे डिस्टर्ब, बॉलीवुड पर निकाली भड़ास, बोले- यह परिवार नहीं

Spread the love

विक्रांत मैसी बॉलीवुड इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर में से एक हैं। टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद विक्रांत आज बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुके हैं। हाल ही में 12वीं फेल फिल्म से क्रिटिक्स और दर्शकों का दिल जीतने वाले विक्रांत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान विक्रांत ने सुशांत सिंह राजपूत क निधन को लेकर भी अपनी बात रखी और बताया कि कैसे उनके निधन से विक्रांत को काफी झटका लगा था और वह काफी डिस्टर्ब हो गए थे।

सुशांत की मौत पर बोले
स्मिता प्रकाश के पॉडकास्ट में विक्रांत से पूछा गया कि पिछले कुछ सालों में सुसाइड के केस बहुत बढ़ रहे थे, एक्टर्स भी इसमें शामिल हैं तो क्या इससे वह परेशान होते हैं तो इस पर विक्रांत ने कहा, ‘सुशांत की मौत से मैं बहुत डिस्टर्ब हो गया था और उसके बाद जो मीडिया ट्रायल हुआ। उनकी मौत को लेकर न्यूज और सोशल मीडिया पर काफी बातें बोली गईं। उनकी पर्सनल लाइफ, रिलेशनशिप और प्रोफेशनल स्ट्रगल को पब्लिक डोमेन में लाकर रख दिया बिना जाने की बात कितनी सच है और नहीं।’

लोगों ने लिए मजे
विक्रांत ने बताया कि दोनों ने साथ में टीवी किया है। सुशांत जहां पवित्र रिश्ता कर रहे थे, वहीं वह बालिका वधु। वह बोले, ‘सुशांत की मौत के बाद लोगों के कमेंट्स आना, रोज मीडिया या सोशल मीडिया पर नए दावे आना सब 45 दिन तक चला और 15 दिन तो लोगों ने इसे एंजॉय भी किया। मुझे लगता है ऐसे ही हैं हम। यह सच्चाई का हिस्सा है और काफी दिल तोड़ देने वाली बात है।’

बॉलीवुड चुप्पी
सुशांत के निधन पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने चुप्पी साधी हुई थी। इस पर विक्रांत ने कहा, ‘यही वजह है कि मैं कभी इस इंडस्ट्री को परिवार नहीं कहता। यह एक कम्यूनिटी है, लेकिन परिवार नहीं।’

विक्रांत की फिल्म 12वीं फेल के बारे में बता दें कि यह फिल्म को ऑस्कर 2024 के लिए स्वतंत्र नॉमिनेशन के तौर पर भेजा है। फिल्म की कहानी आईपीएस अधिकारी की है जो 12वीं में फेल हो गया था। उसके बाद उसका मकसद होता है यूपीएससी क्लीयर करना।

Previous post अच्छे काम कुछ लोगों की किस्मत में नहीं; संसद में विपक्ष के हंगामे पर PM मोदी ने कसा तंज
Next post बजरंग पुनिया से मिले राहुल गांधी, WFI विवाद पर अखाड़े में की पहलवानों के संग चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *