Manish Kashyap: ‘मनीष कश्यप के बारे में मोदी जी को भी पता है…’, मनोज तिवारी के बयान से सियासी अटकलें तेज; चुनाव लड़ने पर भी दिया जवाब

Spread the love

Bihar News यूट्यूबर मनीष कश्यप के जेल से बाहर निकलने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। भाजपा इस मुद्दे को पूरी तरह सियासी रंग देने में लग गई है। वहीं मनीष कश्यप भी पीएम नरेंद्र की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। हाल में मनोज तिवारी ने भी मनीष कश्यप के गांव आकर उनके परिवार से मुलाकात की थी और साथ देने का भरोसा दिया।

बिहार की राजनीति में इन दिनों मनीष कश्यप काफी सुर्खियों में चल रहे हैं। भाजपा सांसद मनोज तिवारी के घर पहुंचने के बाद अब सियासी अटकलें भी तेज हो गई हैं। मनोज तिवारी ने मनीष कश्यप की सियासी पारी को लेकर भी जवाब दिया है।

मनोज तिवारी शुक्रवार को मनीष कश्यप (manish kashyap) के घर पहुंचे थे और उनके परिवार से मुलाकात की। इस दौरान दोनों मीडिया से मुखातिब हुए और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान मनोज तिवारी ने एक ऐसी बात कही कि सभी लोग सुनकर हैरान रह गए।

मनीष कश्यप के बारे में मोदी जी को भी पता है: मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी जी के साथी हैं, हम मनीष कश्यप के घर आए हैं तो ऐसा थोड़ी है कि उनको पता नहीं होगा। मोदी जी को पता है कि आज मैं मनीष के घर जा रहा हूं। वह मनीष कश्यप को लेकर काफी अवेयर हैं।

आगे मनोज तिवारी ने कहा कि किसी की बोलने की आजादी पर हमला होगा या उसे जेल भेजा जाएगा तो हमलोग आवाज उठाएंगे। इस लड़ाई में मनीष कश्यप (manish kashyap) अकेले नहीं हैं।

वहीं मीडिया ने जब मनोज तिवारी से पूछा कि आपलोग मनीष का साथ देंगे। इसपर मनोज तिवारी ने कहा कि जब यहां तक आए हैं तो साथ जरूर देंगे। फिर पत्रकार ने पूछा कि मनोज तिवारी साथ है या पार्टी साथ है? इसपर मनोज तिवारी ने कहा कि बस यह जान लीजिए कि मनीष कश्यप अब अकेले नहीं हैं।

हालांकि, मनीष कश्यप (manish kashyap) से जुड़े सियासी सवाल पर सांसद मनोज तिवारी जवाब देने से बचते लाए। लेकिन मनीष कश्यप जिस तरह से अब फ्रंट से आकर खेल रहे हैं, उससे साफ लग रहा है कि वह बीजेपी का खुलकर समर्थन कर रहे हैं।

मनीष कश्यप बोले -भाजपा ने मेरे घर की कुर्की नहीं करवाया

वहीं मनीष कश्यप ने कहा कि मैं एक पत्रकार हूं और युट्यूब पर 5000 वीडियो मैंने बनाए हैं। इस दौरान मैंने भाजपा की भी आलोचना कि लेकिन इन्होंने मेरे घर की कुर्की जब्ति नहीं करवाई। इन लोगों ने मुझे दबाने की कोशिश नहीं की। किन लोगों ने करवाई ये आपलोगों को पता है। ये वे लोग हैं जो कि बिहार में जंगलराज को और बढ़ाना देना चाहते हैं। और हमलोग जंगलराज को खत्म करना चाहते हैं।

मेरा इतना बड़ा अपराध था कि मेरे घर की कुर्की हो जाए

मनीष कश्यप ने कहा कि मेरा क्या अपराध था। मेरा इतना बड़ा अपराध था कि मेरे घर की कुर्की हो जाए। मैं मनोज भैया का तहेदिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। इनका दिल समंदर से भी गहरा है।

Previous post Dunki Box Office Day 17 Report: ट्रैक पर लौटी शाह रुख खान की ‘डंकी’, 17वें दिन कमाई में लगाई लंबी छलांग
Next post ‘पुनर्विवाह के बाद भी पहले पति से गुजारा भत्ता का पूरा अधिकार’, मुस्लिम महिलाओं के हक में Bombay High Court का अहम फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *