‘मंत्री को जिंदा जला दूंगा, शहर फूंक दूंगा’ मेरठ में सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ ने खुलेआम दी धमकी

Spread the love

कलक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर के खिलाफ धमकीभरा आपत्तिजनक बयान देने वाले सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ के खिलाफ शनिवार देर रात संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस महेश राठौर की ओर से दर्ज इस रिपोर्ट के बाद मुकेश सिद्धार्थ भूमिगत हो गए हैं। उनके खिलाफ संगीर धाराओं में केस दर्ज है।

कलक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर के खिलाफ धमकीभरा आपत्तिजनक बयान देने वाले सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ के खिलाफ शनिवार देर रात संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस महेश राठौर की ओर से दर्ज इस रिपोर्ट के बाद मुकेश सिद्धार्थ भूमिगत हो गए हैं। उनके खिलाफ संगीर धाराओं में केस दर्ज है।

लिस अफसरों पर भी अमर्यादित टिप्पणी

मुकेश सिद्धार्थ ने डीएम व एसएसपी के साथ ही उनके बच्चों पर भी अमर्यादित टिप्पणी की। पुलिस ने मुकेश सिद्धार्थ के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया है। पिछले माह 30 दिसंबर को नगर निगम बोर्ड बैठक के दौरान सपा पार्षद कुलदीप उर्फ कीर्ति घोपला व बसपा पार्षद आशीष चौधरी संग मारपीट के मामले में पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया था। सपा समेत विरोधी दल ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर व एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज पर केस दर्ज करने की मांग पर अड़े हैं। शनिवार को विभिन्न संगठनों संग सपा नेता कलक्ट्रेट का घेराव कर रहे थे।

इस बीच सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ ने संबोधन के दौरान धमकी भरे विवादित बयान दिए। उन्होंने डीएम व एसएसपी को बहरा कहा और उनके बच्चों के भी बहरा हो जाने की कामना की। आगे कहा कि 10 जनवरी को महापंचायत से पहले कोई कार्रवाई न हुई तो ऊर्जा राज्यमंत्री को जिंदा जला देंगे। उनका वाहन और घर तो जलाएंगे ही शहर को भी फूंक देंगे। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने से राजनीति गलियारों में हलचल मच गई। उधर, सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी व पार्षद कीर्ति घोपला ने वीडियो जारी कर खुद को मुकेश सिद्धार्थ की टिप्पणी से अलग कर लिया है।

Previous post ‘पुनर्विवाह के बाद भी पहले पति से गुजारा भत्ता का पूरा अधिकार’, मुस्लिम महिलाओं के हक में Bombay High Court का अहम फैसला
Next post India Maldives Row: भारत विरोधी बयान पर मालदीव में दो फाड़, पीएम मोदी के पक्ष में खड़ा हुआ ये नेता; कर दिया बड़ा एलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *