Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal joins Bharatiya Janata Party) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गई हैं। वह शनिवार (16 मार्च) दोपहर लगभग 1.20 बजे नई दिल्ली स्थित बीजेपी दफ्तर पहुंचकर भगवा पार्टी में शामिल हुईं। अनुराधा पौडवाल ऐसे समय में बीजेपी का दामन थामा है, जब देश में आज ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने जा रहा है। माना जा रहा है कि अनुराधा पौडवाल बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती है।
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर गायिका अनुराधा पौडवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मुझे खुशी है कि मैं उस सरकार में शामिल हो रही हूं जिसका सनातन (धर्म) से गहरा संबंध है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज बीजेपी में शामिल हो रही हूं।”
कौन हैं अनुराधा पौडवाल?
अनुराधा पौडवाल 1990 के दशक की सबसे मशहूर गायिकाओं में से एक थीं। वह अपनी सुरीली आवाज के लिए काफी लोकप्रिय थीं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने खूब प्रशंसा बटोरीं। उन्होंने 90 के दशक के कुछ लोकप्रिय गाने गाए, जिनमें ‘धक धक करने लगा’, ‘नज़र के सामने’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘तुम्हें अपना बनाने की…’ आदि शामिल हैं। उनकी कैसेट से म्यूजिक कंपनियों की रिकॉर्ड तोड़ कमाई होती थी। वह इतनी लोकप्रिय हो गई थीं उनकी तुलना लता मंगेशकर से होने लगी। हालांकि, गायिका को अपने निजी जीवन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
जब अनुराधा छोटी थीं, तब उन्हें अरुण पौडवाल से प्यार हो गया। दूसरी ओर, अरुण के म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े होने के कारण उनके पिता शुरू में उनकी शादी के विरोध में थे। वह उस समय फिल्म इडस्ट्री को वर्जित मानते थे। हालांकि, अरुण के लगभग 10 साल बड़े होने के बावजूद, उन्होंने 17 साल की उम्र में अरुण पौडवाल से शादी कर ली। कपल का एक बेटा, आदित्य पौडवाल और एक बेटी कविता पौडवाल है, जो एक गायिका भी हैं।
आज जारी होगा लोकसभा चुनाव का शेड्यूल
चुनाव आयोग (ECI) आज (16 मार्च) लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर देगा। शनिवार दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है। 2019 में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए गए थे। इस बार भी माना जा रहा है कि आम चुनाव 6 या 7 चरणों में ही होंगे। लोकसभा चुनावों के साथ ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के भी ऐलान हो सकते हैं।
पिछले संसदीय चुनाव में BJP ने 303 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 52 सीटें मिली थीं। वह लोकसभा में विपक्ष के नेता पद का दावा करने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं जुटा सकी। 2024 के संसदीय चुनावों को विपक्षी I.N.D.I.A. गुट के लिए करो या मरो की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है।
Lok Sabha Elections 2024 Date live updates:
News18 मेगा ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA आगामी चुनावों में “ऐतिहासिक जनादेश” की ओर बढ़ रहा है। ओपिनियन पोल में दावा किया गया है कि NDA 543 सदस्यीय लोकसभा में 411 सीटें जीतने के लिए तैयार है, जबकि अकेले बीजेपी ने रिकॉर्ड 350 सीटें हासिल की हैं।
Tags: #elections #India Elections #Indian general election #Loksabha elections 2024
First Published: Mar 16, 2024 1:35 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।