UP News: यूपी में स्टाफ नर्स समेत चार परीक्षाएं स्थगित, जानें कौन-कौन हैं शामिल | News Track in Hindi – Newstrack

Spread the love

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)
UP News: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने आज यानि शनिवार को चार परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। जानकारी के मुताबिक 22 मार्च को प्रस्तावित स्टॉफ नर्स यूनानी आयुर्वेदिक की प्री परीक्षा स्थगित कर दी गई है। 7 अप्रैल को प्रस्तावित सहायक नगर नियोजक परीक्षा 2023 को स्थगित कर दिया गया है। वहीं 9 अप्रैल को प्रस्तावित अपर निजी सचिव 2023 की शार्टहैंड टाइपिंग की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसके अलावा 24 अप्रैल को प्रस्तावित स्टॉफ नर्स एलोपैथी मुख्य परीक्षा 2023 को भी स्थगित किया गया है।
यूपी में पहले पीसीएस की परीक्षा 17 मार्च को होने वाली थी, लेकिन स्थगित कर दिया गया, इसके बाद लगातार चार एग्जाम को कैंसल करने का नोटिस जारी किया। माना जा रहा है कि आदर्श आचार संहिता लागू रहने के कारण ये परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। आचार संहिता खत्म होने के बाद जल्द ही इन स्थगित परीक्षाओं ने नई तारीख घोषित कर दी जाएगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपडेट चेक कर सकते हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 का पेपर आउट होने के आरोप लगे थे। इसके बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई। इसके बाद से आयोग की ओर से पीसीएस समेत कई अन्य भर्ती परीक्षाएं भी स्थगित की जा चुकी है। इसी क्रम में शनिवार को चार और भर्ती परीक्षा स्थगित किए जाने की सूचना आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई।
Content Writer
मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

source

Previous post UP Road Accident News:यूपी में भीषण सड़क हादसों में गई पांच की जान, तेज रफ्तार तो कहीं ट्रकों में भिड़त बनी… – Zee News Hindi
Next post PM Modi IN UAE: 'मैं मां भारती का पुजारी, इस पर गर्व अनुभव करता हूं'; मंदिर के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी – अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *