Delhi Lok Sabha Chunav Dates 2024: 16 मार्च को होगा तारीखों का एलान, पढ़ें Delhi-NCR में 2019 में कब-कब पड़े.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Spread the love

Lok Sabha Elections 2024 dates announce होने में कुछ घंटे का समय बचा है। 16 मार्च को दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेगा। माना जा रहा है कि इस बार भी छह से सात चरण में आम चुनाव होंगे। आइए जानते हैं कि दिल्ली में 2019 में कब और कितने चरण में मतदान हुए थे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Lok Sabha Elections 2024 की रणभेरी बजने में अब लगभग एक दिन का समय बचा है। चुनाव आयोग ने 16 मार्च 2024 की दोपहर 3 बजे चुनाव की तारीखों का एलान करने की घोषणा की है।

prime article banner

लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके साथ ही सभी सरकारी कामकाज रुक जाएंगे। माना जा रहा है कि इस बार छह-सात चरण में चुनाव होंगे।

2019 में कितने चरण में हुए थे मतदान

गौरतलब है कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुए थे। 11 अप्रैल से मतदान शुरू हुए थे जो 19 मई तक चले थे। वहीं 23 मई को चुनाव के नतीजे घोषित हो गए थे।

  • 11 अप्रैल को पहला चरण
  • 18 अप्रैल को दूसरा चरण
  • 23 अप्रैल को तीसरा चरण
  • 29 अप्रैल को चौथा चरण
  • 6 मई को पांचवां चरण
  • 12 मई को छठा चरण
  • 19 मई को सातवां चरण

दिल्ली में छठे चरण में हुआ था मतदान
दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं। साल 2019 में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ था। दिल्ली में 12 मई 2019 में सभी सीटों पर मतदान हुए थे।

दिल्ली की सात लोकसभा सीट और उस पर 2024 में खड़े होने वाले प्रत्याशी

लोकसभा क्षेत्र
भाजपा
आप+कांग्रेस
नई दिल्ली बांसुरी स्वराज सोमनाथ भारती
चांदनी चौक प्रवीण खंडेलवाल —-
उत्तर-पूर्वी दिल्ली मनोज तिवारी ——
पश्चिमी दिल्ली कमलजीत सहरावत महाबल मिश्रा
दक्षिणी दिल्ली रामवीर सिंह बिधूड़ी सहीराम पहलवान
पूर्वी दिल्ली हर्ष मल्होत्रा कुलदीप कुमार
उत्तर पश्चिमी दिल्ली योगेंद्र चंदोलिया —-

source

Previous post एक्शन मोड में PM मोदी: 10 दिन में तेलंगाना, तमिलनाडु समेत 12 प्रदेशों का दौरा, धुआंधार जनसभाओं की योजना; जानिए – अमर उजाला
Next post Opinion Poll 2024: BJP expected to win 10 of 11 Lok Sabha seats in Chhattisgarh – Moneycontrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *