PM मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड, यूट्यूब चैनल पर 20 मिलियन सब्सक्राइबर्स वाले दुनिया के इकलौते नेता – Aaj Tak

Spread the love

Feedback
लोकप्रियता के मामले में दुनिया में शिखर पर बैठे नरेंद्र मोदी ने अब एक और नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. पीएम मोदी विश्व के पहले ऐसे नेता बन गए हैं, जिनका यूट्यूब चैनल 20 मिलियन सब्सक्राइबर्स तक पहुंचा है. आसान शब्दों में समझें तो पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ से भी ज्यादा लोग जुड़े हैं. 
इस यूट्यूब चैनल पर पीएम मोदी के संबोधनों की वीडियोज अपलोड की जाती हैं. साथ ही लाइव प्रसारण भी इस चैनल पर देखने को मिल जाता है. पीएम मोदी देश-दुनिया में जहां भी किसी कार्यक्रम में शिरकत करते हैं वहां का संबोधन इस चैनल पर देखा और सुना जा सकता है. 
narendra Modi
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं पीएम मोदी 
इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी पीएम मोदी की अच्छी मौजूदगी है. प्रधानमंत्री मोदी के X (Twitter) पर 94 मिलियन फॉलोअर हैं. तो इंस्टाग्राम पर 82.7 मिलियन फॉलोअर हैं. वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी पीएम मोदी के 48 मिलियन फॉलोअर हैं. 
विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं पीएम मोदी
बताते चलें कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं. हाल ही में आई विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में पीएम मोदी ने अव्वल स्थान प्राप्त किया. दिसंबर महीने की शुरुआत में मॉर्निंग कंसल्ट के एक सर्वे के अनुसार पीएम मोदी 76% की अप्रूवल रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता हैं.
सर्वे में दूसरे पायदान पर मैक्सिको के प्रेसिडेंट ओब्राडोर रहे, जिन्हें 66% रेटिंग मिली. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 37% अप्रूवल रेटिंग के साथ 8वें पायदान पर हैं, जबकि इसी सर्वे में इटली की पीएम जॉर्जिया मैलोनी 41% रेटिंग के साथ छठें पायदान पर हैं. 
सबसे अधिक विश्वसनीय नेताओं में भी पीएम मोदी शीर्ष पर
गौरतलब है कि मॉर्निंग कंसल्ट ने ही इसी साल सितंबर में पीएम मोदी को विश्व स्तर पर सबसे अधिक विश्वसनीय नेता बताया था. मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से हुए इस सर्वे में सामने आया था कि 76 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व को मंजूरी दी थी.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

Previous post Mann Ki Baat Live: साल का पहला ‘मन की बात’ कार्यक्रम आज, सुबह 11 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी – अमर उजाला
Next post Lok Sabha Election 2024 Schedule Live: MP की 29 सीटों के लिए कितने चरण में चुनाव होगा? ECI जल्द करेगा ऐलान – Aaj Tak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *