लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) के कार्यक्रम की घोषणा आज दोपहर 3 बजे की जाएगी. इसके साथ ही सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की भी घोषणा होगी. चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी है.
बता दें पिछली बार 2019 में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच पूरे देश में 7 चरणों में मतदान हुआ था. जबकि 23 मई, 2019 को रिजल्ट का ऐलान हुआ था, जिसमें 303 सीटों के साथ BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और पार्टी ने अकेले के दम पर बहुमत पार कर लिया था. हालांकि BJP ने सहयोगी दलों के साथ ही NDA की सरकार बनाई थी.
चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही चुनावी आचार संहिता लागू हो जाएगी, यानी आज 16 मार्च से आचार संहिता लागू हो जाएगी, जो कि नतीजे आने तक लागू रहेगी. चुनाव के दौरान आचार सहिंता का पालन करना हर पार्टी और नेता के लिए अनिवार्य होता है. कोई पार्टी चुनाव प्रचार नहीं कर सकती है. सरकारी अधिकारियों का ट्रांसफर और पोस्टिंग भी नहीं की जा सकती है.
अगर स्थिति बहुत अनिवार्य है, तो सरकार को चुनाव आयोग की मंजूरी लेनी होती है. अगर कोई पार्टी जुलूस या रैली निकालनी होती है, तो ऐसा वो चुनाव आयोग की इजाजत के बिना नहीं कर सकती है.
मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म होने वाला है. इस बीच नए निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने भी शुक्रवार को कमान संभालने के बाद अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन शुरू कर दिया है. बता दें चुनाव आयोग में मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ-साथ दो निर्वाचन आयुक्त भी होते हैं.
इस बीच BJP, कांग्रेस, AAP, TMC समेत तमाम पार्टियों की तैयारियां जोरों पर है. ये पार्टियां लगातार अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रही हैं.