यूक्रेन प्रेसिडेंट पैलेस के बाहर नाचे थे राम चरण-एनटीआर, परमिशन मिलने की वजह है रोचक

Spread the love

नाटू नाटू गाने में रामचरण और जूनियर एनटीआर जहां डांस कर रहे हैं वो वहां के प्रेसिडेंट पैलेस की रियल लोकेशन है। गाने का यूक्रेन से खास और इमोशनल कनेक्शन है।

Naatu Naatu: यूक्रेन प्रेसिडेंट पैलेस के बाहर नाचे थे राम चरण-एनटीआर, परमिशन मिलने की वजह है रोचक

आरआरआर फिल्म का गाना नाटू नाटू अब भारत के लोगों के लिए इमोशन बन चुका है। गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटिगरी में ऑस्कर मिला है। इस गाने से जुड़े कई इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स पहले भी सुर्खियां बन चुके हैं। जैसे गाने का यूक्रेन से खास कनेक्शन है। आरआरआर के कुछ सीन्स और नाटू नाटू गाना यूक्रेन में शूट हुआ था। रूस के यूक्रेन पर हमले के पहले RRR की टीम वहां शूट करने पहुंची थी। जब वहां वॉर हुआ तो पूरी टीम काफी इमोशनल थी। यूक्रेन में राम चरण का सिक्योरिटी गार्ड रहा रस्टी युद्ध में था और वह उनको वहां के वीडियोज भेजता था। राम चरण ने उसकी मदद भी की थी। राम चरण ने युद्ध से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताई थीं जो टीवी पर नहीं दिखाई दीं। वहीं गाने को प्रेसिडेंट पैलेस के बाहर शूट करने की इजाजत मिलने की वजह भी रोचक है।

Previous post 2008 के बाद US में दूसरा बड़ा बैंकिंग संकट, जानें- सिलिकॉन वैली बैंक पर क्यों जड़ा ताला, नौबत कैसे आई?
Next post करप्शन में सिसोदिया को जेल पर केजरीवाल जमीन पर पलट रहे खेल; क्या चला दांव?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *