NEET UG 2025 : नीट यूजी का सिलेबस जारी, वेबसाइट neet.nta.nic.in शुरू, यहां भरना होगा फॉर्म

Spread the love

NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का सिलेबस जारी कर दिया गया है। साथ ही एनटीए नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in भी लॉन्च कर दी गई है। नीट यूजी परीक्षा का सिलेबस एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। नीट यूजी 2025 के आवेदन पत्र भरने से जुड़ा नोटिफिकेशन यही जारी किया जाएगा। इसी वेबसाइट पर नीट यूजी 2025 के रजिस्ट्रेशन, इंफॉर्मेशन बुलेटिन और अन्य सभी जानकारी दी जाएगी। हालांकि इसमें अभी सिलेबस के अलावा अन्य जानकारी नहीं दी गई है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के स्नातक चिकित्सा शिक्षा बोर्ड (यूजीएमईबी) की ओर से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के लिए नीट यूजी 2025 सिलेबस को अंतिम रूप दिया गया है

एनएमसी ने नीट यूजी 2025 का सिलेबस करीब 15 दिन पहले जारी कर दिया गया था, जिसे अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और नीट यूजी के वेब पोर्टल पर भी जारी किया है। बायोलॉजी में 10 यूनिट, फिजिक्स में 20 यूनिट और केमिस्ट्री में 20 यूनिट कवर होंगी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित की जाने वाली नीट यूजी परीक्षा के जरिए ही देश भर में एमबीबीएस, बीडीएस, बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस), बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) जैसे कोर्सेज में एडमिशन होता है। वर्तमान में देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1.10 लाख से ज्यादा सीटें एडमिशन के लिए उपलब्ध हैं।

एनटीए, एनएमसी की ओर से अधिसूचित सिलेबस के आधार पर ही नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन होगा।

Previous post लखनऊ के होटल में अरशद और उसके पिता ने क्यों मारा घर की 5 की महिलाओं को? पुलिस से बताई वजह
Next post PhD : लखनऊ विश्वविद्यालय के पीएचडी के लिए चयनितों का साक्षात्कार 7 जनवरी से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *