क्या BJP के लिए वोट मांगेंगे मोहन भागवत? केजरीवाल ने RSS चीफ को लिखी चिट्ठी

Spread the love

दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने से पहले राजनीतिक लड़ाई तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिख दी है। चिट्ठी में केजरीवाल ने मोहन भागवत से कई सवाल पूछे हैं। बताना होगा कि इन दिनों दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच भी लेटर वॉर चल रहा है।

केजरीवाल ने पत्र में लिखा है कि मीडिया में इस तरह की खबरें चल रही हैं कि RSS दिल्ली में बीजेपी के लिए वोट मांगेगा? इससे पहले लोग आपसे जानना चाहते हैं कि पिछले दिनों में बीजेपी ने जो गलत काम किये हैं, क्या संघ उनका समर्थन करता है?

केजरीवाल ने सवाल पूछा है कि भाजपा के नेता खुलकर पैसे बांटकर वोट खरीद रहे हैं, क्या RSS वोट खरीदने का समर्थन करता है? केजरीवाल ने कहा है कि बड़े पैमाने पर गरीब, दलित, पूर्वांचली और झुग्गियों में रहने वालों के वोट कटवाने की कोशिश की जा रही है जबकि यह लोग कई सालों से दिल्ली में रह रहे हैं, ऐसे में क्या RSS को लगता है कि ऐसा करना भारतीय लोकतंत्र के लिए सही है?

आप संयोजक ने अंत में पूछा है कि क्या आपको नहीं लगता कि बीजेपी इस तरह भारतीय लोकतंत्र को कमजोर कर रही है?

सोमवार को आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के नेता विशाल भारद्वाज ने मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश की है। पिछले दिनों बीजेपी के पूर्व सांसद परवेश वर्मा के नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोट के लिए पैसे बांटने के आरोपों को लेकर दिल्ली की सियासत में जोरदार हंगामा हो चुका है।

केजरीवाल दावा कर चुके हैं कि बीजेपी दिल्ली की मतदाता सूचियों में गड़बड़ी कर रही है। दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है।

हाल ही में एलजी वीके सक्सेना ने एक चिट्ठी लिखकर कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने सीएम आतिशी का अपमान किया और उन्हें अस्थाई मुख्यमंत्री बताया। उनकी चिट्ठी पर आतिशी ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने भी एक चिट्ठी लिखकर कहा था कि एलजी को गंदी राजनीति करने के बजाए दिल्ली की बेहतरी के बारे में सोचना चाहिए।

Previous post PRSU : सामूहिक नकल में अब जुर्माना नहीं लगेगा, 15 जनवरी से घोषित होंगे रिजल्ट
Next post News Maker of the Year 2024: गजब का मुकद्दर…PM Modi बने 2024 के 'सिकंदर' | BJP | ABP News – ABP न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *