चुनावी बॉन्ड का विरोध करने वालों को जल्द ही पछतावा होगा, बोले पीएम मोदी – TV9 Bharatvarsh

Spread the love

लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही चुनावी बॉन्ड को लेकर भी सियासत तेज है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने चुनाव आयोग को पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी थी, जिसके बाद डाटा को सार्वजनिक भी कर दिया गया. चुनाव बॉन्ड के जरिए राजनीतिक पार्टियों को मिले चंदे पर कई विपक्षी पार्टियों ने सवाल भी उठाया है. अब इस मुद्दे पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष पर पलटवार किया है.
पीएम मोदी ने रविवार को एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि जो लोग चुनावी बॉन्ड का विरोध कर रहे हैं उन्हें जल्द ही पछतावा होगा. 2014 से पहले चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले फंड का कोई पता नहीं चलता था. अब हम चुनावी बॉन्ड के जरिए पार्टियों को होने वाली फंडिंग का पता लगा सकते हैं. पीएम ने चुनावी बॉन्ड का धन्यवाद करते हुए कहा कि कुछ भी पूर्ण नहीं है, खामियों को दूर किया जा सकता है.
ईडी की ओर से विपक्षी नेताओं के खिलाफ एक्शन के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि हमने ईडी की स्थापना नहीं की, न ही यह हमारी सरकार थी जिसने पीएमएलए कानून पेश किया. ईडी एक संस्था है जो स्वतंत्र रूप से काम करती है. हम इसके काम में हस्तक्षेप नहीं करते. कांग्रेस के 10 साल के शासनकाल में ईडी ने सिर्फ 35 लाख रुपये जब्त किये थे. अब ईडी ने 2200 करोड़ रुपए का कालाधन जब्त किया है.
पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता ने मिशन-400 तय कर लिया है. लोगों को अब राजनीतिक स्थिरता और अपने वोट की ताकत के महत्व का एहसास हो गया है. यह उनका वोट ही है जो गरीबों को भोजन और स्वास्थ्य लाभ मुहैया करा रहा है. मेरे लिए हर काम टॉप ही होता है, मैंने हर काम को अत्यंत महत्वपूर्ण माना है, किसी काम को छोटा नहीं माना. दुनिया के छोटे से छोटे देश को भी उतना ही महत्वपूर्ण माना है, जितना बड़े देशों को. इसलिए आज विश्व में भारत की पहचान विश्वबंधु की बनी है.
पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी-एनडीए एक मजबूत गठबंधन है जो समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ता है. यह लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है. बीजेपी-एनडीए को मिलने वाले वोट ‘द्रमुक विरोधी’ नहीं बल्कि ‘बीजेपी समर्थक’ हैं. पिछले 10 सालों में हमने जो काम किया है, उसे लोगों ने देखा है. तमिलनाडु ने तय कर लिया है कि इस बार बीजेपी-एनडीए होगी!
पीएम मोदी ने आगे कहा, हमने तमिलनाडु के लिए तब भी काम किया जब हमारे पास एक नगरपालिका उम्मीदवार नहीं था. अन्नामलाई युवाओं को आकर्षित कर रहे हैं. अन्नामलाई ने व्यक्तिगत कारणों से नहीं, बल्कि राष्ट्रीय कारणों से बीजेपी को चुना. वह देश और तमिलनाडु के लिए काम कर रहे हैं. बता दें कि के अन्नालाई तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष हैं.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, सिर्फ इसलिए कि मैं एक राजनेता हूं इसका मतलब यह नहीं है कि मैं केवल चुनाव जीतने के लिए काम करता हूं. तमिलनाडु में अपार संभावनाएं हैं जिसे बर्बाद नहीं होने देना चाहिए. यदि केवल चुनाव जीतना ही मेरा लक्ष्य होता तो मैं पूर्वोत्तर के विकास के लिए काम नहीं करता. मैंने सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की तुलना में सबसे अधिक पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा किया है.

source

Previous post Lok Sabha Election 2024: बिहार में चार नए दलों को मिले चुनाव चिह्न, इस सिंबल पर लड़ेगी प्रशांत किशोर की पार्.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Next post Lok Sabha Election 2024: चुनाव प्रचार के लिए अमित शाह 7 अप्रैल को जाएंगे त्रिपुरा, दो दिनों के दौरे पर चुनाव.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *