प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मेरठ में चुनावी रैली को संबोधित करने के साथ ही लोकसभा चुनाव प्रचार का उत्तर प्रदेश में आगाज कर दिया है. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मेरठ की ये धरती क्रांति और क्रांति वीरों की धरती है. इस धरती पर बाबा औघड़ धाम का आशीर्वाद है. इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान शख्स देश को दिए हैं. हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला है. मैं चौधरी साहब को आदर पूर्वक नमन करता हूं. साथियों मेरठ की इस धरती के साथ मेरा कुछ अलग ही रिश्ता है. आपको याद होगा 2014 में और 2019 में मैंने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत यही मेरठ से की थी. अब 2024 के चुनाव की पहली रैली मेरठ में ही हो रही है. साथियों 2024 का ये चुनाव सिर्फ एक सरकार बनाने का चुनाव नहीं है. 2024 का चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है.
नीचें पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातें-