Lok Sabha Election: पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख आज, राजस्थान में अब तक इतने प्रत्याशियों – ABP न्यूज़

Spread the love

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में 25 सीटों पर दो चरणों मे 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान होना है. वहीं प्रदेश में पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी, जिसमें 12 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया जारी है. वहीं आज इसकी लास्ट डेट है.
राजस्थान की 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से 11 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अब तक 40 प्रत्याशियों द्वारा 50 नामांकन दाखिल कर दिया है. मंगलवार को प्रत्याशियों ने 40 नामांकन पेश किए गए.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को पहले चरण के लिए 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया जारी है. गंगानगर से चार, चूरू से एक, सीकर से पांच, जयपुर ग्रामीण से तीन, जयपुर से आठ, अलवर से चार, भरतपुर से दो, दौसा से तीन और नागौर से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया.
 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में 20 मार्च को प्रथम चुनाव के मतदान के लिए चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी. प्रथम चरण के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 27 मार्च तक नामांकन की जा सकते हैं. 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी. वहीं 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 19 अप्रैल को प्रथम चरण के मतदान के दौरान 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होंगे और उसकी मतगणना 4 जून को होगी.
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Election: कोटा में कांग्रेस को झटके पर झटके! इस बड़े नेता समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता थामेंगे बीजेपी का दामन

source

Previous post Weather Update: दिल्ली-उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार, जानिए देश के अन्य राज्यों के मौसम का अपडेट – डाइनामाइट न्यूज़
Next post राष्ट्रपति ने आडवाणी को घर जाकर भारत रत्न दिया: PM मोदी, उपराष्ट्रपति धनखड़ मौजूद रहे; कल 4 शख्सियतों को सम्… – Dainik Bhaskar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *