असद की सगाई से पहले दुनिया से विदाई, शादी की जल्दी में क्यों था अतीक अहमद का परिवार

Spread the love

यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ में ढेर हुआ गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद की जल्दी ही सगाई होने वाली थी। उसकी सगाई अपनी बुआ आएशा नूरी की बेटी से होनी थी। सगाई के बाद जल्दी ही शादी का भी प्लान था।

असद की सगाई से पहले दुनिया से विदाई, शादी की जल्दी में क्यों था अतीक अहमद का परिवार

यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ में ढेर हुआ गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद की जल्दी ही सगाई होने वाली थी। उसकी सगाई अपनी बुआ आएशा नूरी की बेटी से होनी थी। आएशा नूरी भी फिलहाल अपनी दो बेटियों के साथ फरार है। 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के मामले में आएशा नूरी और उसकी दो बेटियों के भी प्रयागराज पुलिस ने आरोपी बनाया है। फिलहाल आएशा नूरी और उसकी बेटियों की भी कोई खबर नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या की एफआईआर में आएशा नूरी और उसकी बेटियोों के नाम 9 अप्रैल को जोड़े गए थे। इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने हत्यारों को शरण दी थी और आर्थिक मदद पहुंचाई थी।

अतीक अहमद की 4 बहनों में से आएशा नूरी भी एक है। उसके पति डॉ. अखलाक अहमद को भी पुलिस ने मेरठ से 2 अप्रैल को अरेस्ट किया था। वह पेशे से सरकारी डॉक्टर हैं। अतीक अहमद के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि असद अहमद 20 साल का होने वाला था और उसकी शादी आएशा नूरी की बेटी से करने की योजना थी। दोोनों एक-दूसरे को पसंद भी करते थे। दोनों परिवारों में शादी को लेकर बातचीत चल रही थी और जल्दी ही सगाई कराए जाने की तैयारी थी।

परिवार के सूत्रों ने कहा कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन चाहती थी कि असद की शादी जल्दी हो जाए क्योंकि दो बड़े बेटे अली और उमर पहले ही अलग-अलग मामलों में जेल में हैं। ऐसे में उनकी शादी हो नहीं सकती थी। इसलिए परिवार चाहता था कि असद का ही निकाह करा दिया जाए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अतीक की कुल 4 बहनें हैं, जिनमें अतीक के सबसे करीब आएशा नूरी ही रही है। उमेश पाल की हत्या के बाद भी आएशा नूरी और उसका परिवार प्रयागराज आया था।

इस दौरान आएशा नूरी ने मीडिया से बात भी की थी और कहा था कि मेरे भाई और उसके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। आएशा नूरी ने इस मामले को राजनीतिक साजिश करार दिया था। नूरी ने कहा था कि शाइस्ता परवीन को मेयर का चुनाव लड़ने से रोकने के लिए भी ऐसी साजिश रची गई है। मीडिया से बातचीत के दौरान आएशा नूरी की बड़ी बेटी भी मौजूद थी। असद ने प्रयागराज के एक टॉप इंग्लिश मीडियम स्कूल से हाई स्कूल तक की पढ़ाई की थी और उसके बाद लखनऊ के एक अच्छे स्कूल में दाखिला लिया था, जहां उसने 85 फीसदी अंकों के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी।

Previous post महागठबंधन के लिए कांग्रेस को देनी पड़ेगी बड़ी कुर्बानी, भाजपा के खिलाफ विपक्ष के एक ही उम्मीदवार की तैयारी
Next post शराब घोटाले में अब अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की बारी, CBI ने 16 अप्रैल को बुलाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *