Chirag Paswan: बिहार में PM मोदी की रैली तय, चिराग पासवान ने बताया कब और कहां से शुरुआत करेंगे – ABP न्यूज़

Spread the love

Chirag Paswan: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की और गर्व दोनों की बात है कि पीएम नरेंद्र मोदी बिहार की चुनावी रैलियों की शुरुआत जमुई से करेंगे, जो मेरी ‘कर्मभूमि’ है. प्रधानमंत्री की रैली 4 अप्रैल को वहां निर्धारित किया गया है. जमुई से इस बार चुनाव अरुण भारती चुनाव लड़ रहे हैं. 4 अप्रैल को प्रधानमंत्री जी जमुई आएंगे और वहां से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे.
चिराग पासवान पांच सीटों पर कैंडिंडेट कर चुके हैं तय
बता दें कि चिराग पासवान की अध्यक्षता वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने हिस्से में आईं बिहार की सभी पांच लोकसभा सीट के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की घोषणा कर की थी जो राजग सहयोगी के रूप में चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, चिराग के बहनोई अरुण भारती पहले ही जमुई से नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं जहां से पार्टी अध्यक्ष दो बार सांसद रह चुके हैं. चिराग इस बार अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान के क्षेत्र हाजीपुर से अपनी किस्मत आजमाएंगे.
अशोक चौधरी की बेटी दिया है मौका
लोजपा (रामविलास) के शेष तीन सीटों समस्तीपुर, खगड़िया और वैशाली के लिए पार्टी क्रमशः शांभवी चौधरी, राजेश वर्मा और मौजूदा सांसद वीणा देवी को मैदान में उतारेगी. वहीं, शांभवी चौधरी जेडीयू के वरिष्ठ नेता एवं नीतीश कुमार सरकार के सबसे प्रभावशाली मंत्रियों में से एक अशोक चौधरी की बेटी हैं जो चुनावी मैदान में पदार्पण कर रही हैं. 
पहले चरण में चार सीटों पर होंगे चुनाव
वहीं, पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर चुनाव होने हैं. इनमें गया, जमुई, नवादा और औरंगाबाद शामिल है. एनडीए के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गया सीट से, विवेक ठाकुर ने नवादा और अरुण भारती ने जमुई से अपना नामांकन दाखिल किया. औरंगाबाद से बीजेपी के मौजूदा सांसद सुशील कुमार सिंह ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.
ये भी पढ़ें: बिहार में भोजपुरी सितारों को किसी पार्टी ने क्यों नहीं दिया टिकट? जानें गुंजन कुमार और रवि किशन क्या बोले

source

Previous post मोदी के खिलाफ बन गया एक और गठबंधन, लोकसभा चुनाव में बढ़ेंगी मुश्किलें? – News24 Hindi
Next post तीसरे कार्यकाल के लिए जुट गए हैं हम, मोदी को आने वाली पीढ़ियों की चिंता: PM मोदी – Zee Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *