Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 06 मार्च 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार – Aaj Tak

Spread the love

Feedback
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो ट्रेन का पश्चिम बंगाल के कोलकाता में उद्घाटन करेंगे. वहीं, पाकिस्तान आज दिल्ली में अपना नेशनल डे मानएगा. इस बीच बेंगलुरु जल संकट पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा है कि उनके घर का बोरवेल भी सूख गया है. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें…
1. देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो ट्रेन कैसी होगी? आज PM मोदी करेंगे कोलकाता में उद्घाटन
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले अंडरवाटर मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन करेंगे. पानी के अंदर बनी मेट्रो सुरंग इंजीनियरिंग की एक शानदार उपलब्धि है, जो हुगली नदी के नीचे 16.6 किलोमीटर लंबी है. अंडरवाटर मेट्रो हुगली के पश्चिमी तट पर स्थित हावड़ा को पूर्वी तट पर साल्ट लेक शहर से जोड़ेगी. इसमें 6 स्टेशन होंगे, जिनमें से तीन अंडरग्राउंड हैं. पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद आम जनता अंडरवाटर मेट्रो का आनंद ले सकेगी.
2. पाकिस्तान अपना ‘नेशनल डे’ दिल्ली में क्यों मनाएगा? जानें- जिन्ना से क्या है कनेक्शन
पाकिस्तान में नई सरकार का गठन हो चुका है. शहबाज शरीफ ने नए प्रधानमंत्री के रूप में सोमवार को शपथ ली. शहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने गए हैं. नए सरकार का गठन होते पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भारत से रिश्ते सुधारने की कोशिश भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान इस साल अपना ‘नेशनल डे’ नई दिल्ली में मनाने जा रहा है. इस दिन दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यक्रम किए जाएंगे.ये चार साल में पहली बार है, जब पाकिस्तान अपना नेशनल डे दिल्ली में मनाएगा. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने अपना राजदूत वापस बुला लिया था.
3. ‘मेरे घर का बोरवेल भी सूख गया है’, बेंगलुरु जल संकट पर बोले डीके शिवकुमार
कर्नाटक (Karnataka) के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) ने मंगलवार को वादा किया कि सरकार किसी भी कीमत पर बेंगलुरु (Bengaluru) को पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति के लिए काम करेगी. मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बेंगलुरु के सभी इलाके जल संकट का सामना कर रहे हैं और यहां तक कि उनके घर का बोरवेल भी सूख गया है.
4. गलियों में गैंगवॉर… दिल्ली के ‘पाताल लोक’ में नाबालिग गैंग का खौफ
दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले (North East Delhi) के पाताललोक (Patallok) में नाबालिग गैंग की दहशत है. भजनपुरा (Bhajanpura) इलाके के सुभाष मोहल्ला में हाल ही में गैंगवार के चलते एक लड़के के पेट में गोली मार दी गई. बताया जा रहा है कि इस इलाके में पिछले कई सालों से नाबालिग गैंग एक्टिव है. आशंका जताई जा रही है कि नाबालिग गैंगस्टरों ने आपसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है.
5. एलॉन मस्क की जर्मन फैक्ट्री में अब काम ठप, जानें वजह
फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन होने पर टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने मेटा को जमकर ट्रोल किया. अब जर्मनी में स्थित टेस्ला की फैक्ट्री पर काम ठप हो गया है. काम रोकने के पीछे की वजह कंपनी ने एक हमले को बताया है. कंपनी का दावा है कि जर्मनी के ब्रैंडेनबर्ग में स्थित उनकी फैक्ट्री में आगजनी के इरादे से हमला किया गया और बिजली सप्लाई करने वाली लाइन को भारी नुकसान पहुंचाया गया.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

Previous post GT vs SRH: मिलर ने छक्का लगाकर गुजरात को दिलाई जीत, हैदराबाद को 7 विकेट से हराया – ABP न्यूज़
Next post "तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनते ही भारत से गरीबी भी हो जाएगी दूर" : मेरठ की रैली में PM मोदी – NDTV India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *