Lok Sabha Election 2024 कैराना लोकसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया के तहत नाम वापसी के दिन एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद चुनाव मैदान में कुल 14 प्रत्याशी रह गए है जिन्हें चुनाव चिह्न भी आवंटित किए गए। कैराना लोकसभा क्षेत्र के 17 लाख से अधिक मतदाता इन प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला आगामी 19 अप्रैल को मतदान कर करेंगे।
जागरण संवाददाता, शामली। कैराना लोकसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया के तहत नाम वापसी के दिन एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद चुनाव मैदान में कुल 14 प्रत्याशी रह गए है, जिन्हें चुनाव चिह्न भी आवंटित किए गए। कैराना लोकसभा क्षेत्र के 17 लाख से अधिक मतदाता इन प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला आगामी 19 अप्रैल को मतदान कर करेंगे।
शनिवार को कैराना लोकसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया के तहत नामांकनों की जांच की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र सिंह के निर्देशन में नामांकन प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत नामांकन वापसी व चुनाव चिह्न आवंटित का दिन था। इसके तहत प्रत्याशियों को चिह्न आवंटित किए।
14 प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में
उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन वापसी में एक प्रत्याशी इसरार निवासी दरबार कलां कैराना ने प्रारूप-पांच प्रस्तुत कर अपनी अभ्यर्थिता वापस ली गई हैं। इसके बाद अब कुल 14 ही प्रत्याशी चुनाव में हैं।
इनमें भाजपा-रालोद गठबंधन से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी, बसपा प्रत्याशी श्रीपाल राणा, सपा-कांग्रेस प्रत्याशी इकरा हसन, आजाद अधिकार सेना के ओमबीर सिंह, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया के जाहिद, आपकी अपनी पार्टी से नंद किशोर, राष्ट्रीय एकता मजदूर पार्टी से प्रीति कश्यप, अखंड भारत स्वतंत्र पार्टी से विक्रम सैनी व निर्दलीय मौ. कादिर, इसरार, मनोज राणा, योगेश, विकास कुमार, विक्रम सिंह व शोकिन्द्र कुमार के नामांकन सही पाए गए। इन सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए है।
प्रत्याशी दल चुनाव चिह्न
इकरा हसन सपा साईकिल
प्रदीप चौधरी भाजपा कमल
श्रीपाल राणा बसपा हाथी
ओमबीर आजाद अधिकार सेना भाला फेंक
जाहिद सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आटो रिक्शा
नंद किशोर आपकी अपनी पार्टी पीपल्स बैटरी टार्च
प्रीति कश्यप राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी ट्रक
विक्रम सैनी अखंड भारत स्वतंत्र पार्टी गन्ना किसान
मौ. कादिर निर्दलीय कांच का गिलास
मनोज राणा निर्दलीय केतली
योगेश निर्दलीय बल्लेबाज
विकास कुमार निर्दलीय चूडियां
विक्रम सिंह निर्दलीय फोन चार्जर
शोकिन्द्र कुमार निर्दलीय एयर कंडीश्नर
इसे भी पढ़ें: एनडीए गठबंधन की महारैली आज, पश्चिमी यूपी में गूंजेगी 400 पार की हुंकार; अखिलेश के पीडीए का जवाब देगी भाजपा