लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के लिए वोटिंग की शुरुआत 19 अप्रैल से हो रही है. देश में इस बार 7 चरणों में चुनाव होगा. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. इस बीच, आम चुनाव की तैयारी पॉर्टियों की तरफ से जोर-शोर से किया जा रहा है. नामांकन की प्रकिया भी शुरू हो चुकी है. कुछ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. नए चुनावी हलफनामे के मुताबिक, नकुलनाथ (NakulNath) अभी तक सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जिन्होंने 700 करोड़ की दौलत की घोषणा की है.
वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) पर नजर डालें तो बिहार का एक ऐसा भी लोकसभा उम्मीदवार रहा, जिसके पास हजारों करोड़ की दौलत है. लेकिन इसे चुनाव में बड़ी हार मिली. इसे सिर्फ 1,558 वोट ही मिले थे, जिस कारण इस कैंडिडेट की जमानत जब्त हो गई. ये कैंडिडेट इस सीट से 26 उम्मीदवारों की लिस्ट में से चौथे स्थान पर रहे थे. भाजपा के राम कृपाल यादव ने यहां से 5 लाख वोट से जीत हासिल की थी.
सबसे अमीर उम्मीदवार के पास कितनी दौलत?
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार (Richest Candidate) कहे जाने वाले रमेश कुमार शर्मा (Ramesh Kumar Sharma) ने बिहार की पाटलिपुत्र सीट से निर्दलीय चुनाव में खडे हुए थे. उस वक्त पांच सबसे अमीर उम्मीदवारों में शर्मा को छोड़कर सभी कांग्रेस से थे, जिसमें से तीन ने चुनाव में जीत हासिल की थी. शर्मा ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति 1,107 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई थी.
2019 में ये था सबसे अमीर उम्मीदवार
2019 के चुनाव में दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी थे, जिनकी संपत्ति 895 करोड़ रुपये थी. उन्होंने तेलंगाना के चेवेल्ला निर्वाचन क्षेत्र में कड़ी टक्कर दी, लेकिन तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के उम्मीदवार जी रंजीत रेड्डी से हार गए.
नकुलनाथ थे सबसे अमीर सांसद
कांग्रेस नेता और कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ साल 2019 में तीसरे सबसे अमीर उम्मीर उम्मीदवार थे. नकुल नाथ ने इस चुनाव में जीत हासिल की थी. 2019 में इनकी कुल संपत्ति 660 करोड़ रुपये थी, जो 2024 के चुनावी हलफनामे में बढ़कर 700 करोड़ रुपये हो गई है.
गौरतलब है कि साल 2019 के चौथे सबसे अमीर उम्मीदवार वसंतकुमार एच थे, जिन्होंने अपनी संपत्ति 417 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई थी. उन्होंने तमिलनाडु की कन्याकुमारी सीट से करीब तीन लाख वोटों से जीत हासिल की थी. वहीं पांचवें सबसे अमीर उम्मीदवार कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया थे, जिन्होंने 374 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की थी.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू