Lok Sabha Elections 2024: NDA, BSP या I.N.D.I.A. मुजफ्फरनगर में किसका दिखेगा दम, सियासी दांवपेच से लेकर सर्वे – ABP न्यूज़

Spread the love

Lok Sabha Elections 2024: देश की 18वीं संसद के लिए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. यहां एनडीए गठबंधन, I.N.D.I.A. गठबंधन और बहुजन समाज पार्टी के बीच मुकाबला है. एनडीए गठबंधन की तरफ से बीजेपी ने संजीव बलियान, I.N.D.I.A. गठबंधन की तरफ से समाजवादी पार्टी ने हरेंद्र मलिक और बहुजन समाज पार्टी ने दारा सिंह प्रजापति को टिकट दिया है. 
साल 2013 में हुए दंगों के बाद से मुजफ्फर नगर सीट में मुकाबला काफी रोचक रहा है. यह सीट पहले मुस्लिम सियासत का गढ़ मानी जाती थी, लेकिन दो बार संजीव बलियान के सांसद बनने से हालात इतने बदल चुके हैं कि इस बार कोई मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में नहीं है.
संजीव लगाएंगे हैट्रिक ?

संजीव बलियान 2013 में हुए दंगों में जेल भी गए थे, लेकिन 2014 में उन्हें बीजेपी से टिकट मिला और वह सांसद बने. उन्हें राज्य मंत्री की जिम्मेदारी भी दी गई. 2019 में वह लगातार दूसरी बार इस सीट से चुनाव जीते और मंत्री पद भी मिला. अब वह लगातार तीसरी बार सांसद बनने के लिए तैयार हैं. एनडीए गठबंधन में राष्ट्रीय लोक दल भी शामिल है. ऐसे में अगर संजीव आरएलडी के वोट खींच पाते हैं तो उनकी बड़ी जीत तय है.
राज्यसभा के बाद लोकसभा में किस्मत आजमा रहे हरेंद्र

हरेंद्र मलिक मुजफ्फरनगर के अनुभवी नेताओं में शामिल हैं. वह लोकसभा और विधानसभा मिलाकर 9 चुनाव लड़ चुके हैं. उनके बेटे पंकज भी 4 चुनाव लड़ चुके हैं. 2002 में हरियाणा की आईएनडी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा. अब वह लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. मुजफ्फर नगर में लगभग 18 लाख मतदाता हैं, इनमें से 6 लाख के करीब मुस्लिम मतदाता हैं. अगर हरेंद्र मलिक इन मतदाताओं को अपनी तरफ खींच पाते हैं तो मुकाबला रोचक हो सकता है.
मायावती ने रियल स्टेट कारोबारी को दिया टिकट

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने मुजफ्फर नगर से दारा सिंह प्रजापति को टिकट दिया है. दारा सिंह रियल स्टेट कारोबारी हैं और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. मेरठ विकास प्राधिकरण के काम में बाधा डालने और भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. उन्होंने प्रजापति समाज को हक दिलाने के लिए यात्रा निकाली थी. इस दौरान गाजियाबाद में लाठीचार्ज हुआ था. इसके बाद दारा सिंह चर्चा में आए और अब संजीव बलियान और हरेंद्र मलिक को टक्कर दे रहे हैं. 
क्या कहता है सर्वे?

टीवी 9 भारतवर्ष के सर्वे के अनुसार मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज कर सकती है. 2019 में राष्ट्रीय लोक दल और बीजेपी उम्मीदवार के बीच यहां कांटे की टक्कर हुई थी, लेकिन इस बार दोनों पार्टियां गठबंधन में हैं. ऐसे में एनडीए उम्मीदवार के जीतने की संभावना ज्यादा है.

यह भी पढ़ेंः INDIA Bloc Rally: सोरेन-केजरीवाल की रिहाई, जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर रोक… इंडिया गठबंधन ने चुनाव आयोग से की ये 5 मांगें

source

Previous post Loksabha Election 2024: Uttarakhand में बीजेपी की छोटी बैठक से बड़ा ‘प्लान‘। CM Dhami। Ajay Bhatt – News18 हिंदी
Next post बंगाल के जलपाईगुड़ी में आंधी- तूफान से 5 लोगों की मौत, 100 अन्य घायल, पीएम मोदी ने जताई संवेदना – News18 हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *