Gujarat Lok Sabha Election 2024 Date: गुजरात में आपके इलाके में कब होगा चुनाव? देखें पूरा शेड्यूल – ABP न्यूज़

Spread the love

Lok Sabha Election 2024 Schedule: गुजरात में लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है. चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा कर दी है. गुजरात में लोकसभा की सभी 26 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा. गुजरात की सभी सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे. देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
गुजरात में लोकसभा चुनाव को लेकर 12 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा. सभी उम्मीदवार 19 अप्रैल तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 20 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की स्क्रूटनी होगी. उम्मीदवार 22 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया की ओर से लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद प्रदेशभर में आचार संहित लागू हो गई है. 
गुजरात में बीजेपी के उम्मीदवार
गुजरात में बीजेपी ने कई नए चेहरे को टिकट दिया है. दर्शना जरदोश का टिकट काटकर पार्टी ने सूरत लोकसभा सीट से मुकेश दलाल को मैदान में उतारा है. वडोदरा से रंजनबेन भट्ट और अहमदाबाद-पूर्व के हसमुख पटेल को मौका दिया गया है. बीजेपी ने साबरकांठा से भीकाजी ठाकोर को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही भावनगर से नीमूबेन बंभानिया, वलसाड से दलाल पटेल और छोटा उदेपुर से धवल पटेल को प्रत्याशी बनाया है.
गुजरात में कांग्रेस के उम्मीदवार
गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने गुजरात के कच्छ से नीतीश भाई लालन को मैदान में उतारा है. बनासकांठा से जेनीबेन ठाकोर को टिकट मिला है. साथ ही अहमदाबाद पूर्व से रोहन गुप्ता को टिकट दिया गया है. अहमदाबाद वेस्ट से भरत मखवाना उम्मीदवार बनाए गए हैं. पोरबंदर से ललितभाई वसोवा को टिकट दिया गया है. साथ ही बरदोली से सिद्धार्थ चौधरी और वलसाड से अनंत भाई पटेल को मौका दिया गया है. 
उधर, भरूच लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) ने डेडियापाडा विधायक चैतर वसावा को चुनाव मैदान में उतारा है. साथ ही, भावनगर सीट से बोटाद विधायक उमेश मकवाना को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. 
गुजरात लोकसभा चुनाव 2019 के विजेता उम्मीदवार
•जसवंतसिंह सुमनभाई भाभोर- दाहोद
•रंजनबेन धनंजय भट्ट- वडोदरा 
•देवुसिंह जेसिंहभाई चौहान-खेडा 4 
•विनोद चावड़ा- कच्छ 5 
•राजेश नारणभाई चुड़ासमा- जूनागढ़ 6 
•भरतसिहंजी शंकरजी डाभी- पाटन 
•मेशभाई लवजी भाईधडुक- पोरबंदर 
•दर्शना विक्रम जरदोश- सूरत
•नारणभाई भीखाभाई काछड़िया- अमरेली
•मोहनभाई कल्याणजी कुंडारिया- राजकोट
•पूनमबेन हेमतभाई माडम- जामनगर
•महेन्द्रभाई मुंजपरा- सुरेन्द्रनगर 13
•के.सी. पटेल- वलसाड
•हंसमुखभाई सोमाभाई पटेल-  अहमदाबाद पूर्व
•मितेश रमेशभाई पटेल- आनन्द
•परबतभाई सवाभाई- बनासकांठा
•शारदाबेन अनिलभाई पटेल- मेहसाणा
•सी.आर. पाटील- नवसारी
•दीपसिंह शंकरसिंह राठौड़- साबरकंठा
•रतनसिंह मगनसिंह राठौर- पंचमहल
•गीताबेन वजेसिंहभाई राठवा- छोटा उदयपुर
•अमित अनिल चन्द्र शाह- गांधीनगर
•भारती धीरूभाई शियाल- भावनगर
•किरिट प्रेमजीभाई सोलंकी- अहमदाबाद पश्चिूम 
•मनसुखभाई धनजीभाई वसावा- भरूच
•प्रभुभाई नागरभाई वसावा- बारडोली

वडोदरा सीट पर नरेंद्र मोदी जीते थे चुनाव
2019 में वडोदरा सीट पर बतौर लोकसभा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने 570128 वोटों जीत हासिल की थी. उन्हें वडोदरा में पड़े कुल 11.63 लाख वोटों में से 8 लाख 45 हजार 464 वोट मिले थे. कांग्रेस के उम्मीदवार मधुसूदन मिस्त्री को 2 लाख 75 हजार 336 वोट मिले थे. 2014 लोकसभा चुनाव में वडोदरा की सीट पर 70.57 फीसदी वोटिंग हुई थी. 2009 में भी इस सीट पर बीजेपी ने ही चुनाव जीता था. 2009 में बीजेपी के बाबू शुक्ला यहां से चुनाव जीते थे.

source

Previous post Lok Sabha Elections 2024: बेटे ने दी केजरीवाल के खिलाफ गवाही, पिता को मिला एनडीए से टिकट, जानिए – ABP न्यूज़
Next post दिल्ली में I.N.D.I.A की रैली: राहुल बोले- चुनाव से पहले मोदी मैच फिक्सिंग कर रहे; मान ने कहा- देश किसी के ब… – Dainik Bhaskar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *