उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार शाम अचानक बदला मौसम का मिजाज..
आगरा/लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. आगरा के देहात क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी. तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल को नुकसान की आशंका जताई जा रही है. बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को गेहूं और आलू की फसल को भारी नुकसान हो सकता है.
बुंदेलखंड में भी एक बार फिर से बेमौसम बारिश-ओलावृष्टि और तेज आंधी का किसानों को सामना करना पड़ा. झांसी में आज शाम होते-होते तेज आंधी और बारिश ने तापमान को ठंडा करने का काम किया, वहीं किसानों के लिए फिर से मुसीबत खड़ी कर दी. एक महीने पहले बुंदेलखंड में बेमौसम भारी बारिश ओलावृष्टि से किसान अब तक उबर नहीं पाए थे कि एक बार फिर से तेज आंधी और बारिश ने खासा नुकसान पहुंचाया है. बड़े स्तर पर पेड़ों को गिरा दिया. साथ ही बिजली सप्लाई भी बाधित कर दी. तेज आंधी का सबसे बड़ा असर बेतवा नदी पर बने पीपे के पुल पर भी पड़ा है. अचानक शाम को आई तेज आंधी ने उज्यान गांव के पास बना पीपा पुल बहकर पारीछा गांव की तरफ पहुंच गया.
बुंदेलखंड के महोबा में भी तेज गर्मी के बाद अचानक काले घने बादलों के बीच शाम होते ही तेज हवाओं के साथ आसमानी गड़गड़ाहट के बीच बारिश शुरू हो गई. मौसम में आए अचानक बदलाव ने लोगों को हैरान कर दिया है. तेज हवाओं के बीच हो रही बारिश ने सड़कों वाहनों की स्पीड पर ब्रेक लगा दिया.
29 मार्च को इन जिलों के लिए जारी हुआ था यलो अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, ज्योतिबाफुले नगर, बिजनौर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी और प्रयागराज जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया था.
कल इन जिलों में बारिश की संभावना, आईएमडी ने जारी किया यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, उनाव, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभ्रद्र, गाजीपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियबाद, मेरठ,बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर और ज्योतिबाफुले नगर जिले में तेज हवाओं के बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
.
Tags: Agra news, UP news, UP weather alert
PHOTOS : शीतला अष्टमी पर इन पकवानों का लगाएं भोग, प्रसन्न होंगी मां, सुख समृद्धि का मिलेगा आशीर्वाद
Jhansi Top 5 Schools : ये हैं झांसी के टॉप 5 स्कूल, जानें फीस, एडमिशन प्रोसेस और खासियत
चाटते रह जाएंगे उंगलिया, अगर खा ली गुप्ता की कचौड़ी, झटपट बनाकर परोसते हैं गरमा-गरम….!
75 बरस की अंगूरी बनी 'मां', इंदौर के कलाकारों ने बनाई है फिल्म, दे रही है यह संदेश
अगर OTT का नहीं सब्सक्रिप्शन, तो मुफ्त में देख डालिए ये 7 फिल्में-सीरीज, जेब से नहीं देना पड़ेगा 1 भी रुपया
मुंबई स्पेशल बटाटा पुरी को मिला ढोकले का जायका, स्वाद ऐसा कि पलक झपकते 150 प्लेट चट!
अमिताभ-धर्मेंद्र ही नहीं, राजेश खन्ना पर भी पड़ा था भारी, 1973 में एक नए नवेले एक्टर ने हिला दिया था बॉक्स ऑफिस
भोजपुरी फिल्म ने रिलीज होते ही रचा इतिहास, डबल रोल में छाए रवि किशन, डायरेक्टर बोले- '12 करोड़ कुछ नहीं…'
Multibagger Stock : रिटेल निवेशकों के भरोसे पर 100 टका खरे उतरे ये 5 शेयर, सालभर में लगा दी पैसों की झड़ी
