MP Lok Sabha Election 2024: छह लोकसभा क्षेत्रों में जनता के बीच जनाधार बढ़ाने के लिए बचे सिर्फ 17 दिन, यहां – Nai Dunia

Spread the love

MP Lok Sabha Election 2024 राज्य ब्यूरो, भोपाल। मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। इन सीटों पर कांग्रेस और भाजपा को जनता के बीच अपना और पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए 17 दिन मिलेंगे। सबसे अधिक मेहनत उन चार सीटों पर करनी होगी जहां भाजपा ने नए प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है। इनमें सीधी से राजेश मिश्रा, जबलपुर से आशीष दुबे, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू और बालाघाट से भारती पारधी प्रत्याशी हैं।
अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित मंडला और शहडोल ऐसी संसदीय सीट हैं जहां वरिष्ठता को प्राथमिकता देते हुए मंडला में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और शहडोल में हिमांद्री सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। मंडला में भी कुलस्ते के लिए इस बार स्थिति चुनौतीपूर्ण है क्योंकि वे यहां से विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। ऐसे में यहां उन्हें दोगुनी मेहनत करनी होगी।

naidunia_image
छिंदवाड़ा में विवेक बंटी साहू का मुकाबला कमल नाथ के पुत्र नकुल नाथ से है। नकुल यहां से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, बंटी साहू का यह पहला लोकसभा चुनाव है। यह एकमात्र ऐसी संसदीय सीट है जहां भाजपा को लंबे समय से हार रही है। यह कमल नाथ का गढ़ माना जाता है। 2019 के लोकसभा चुनाव में 29 में से 28 सीट पर विजय प्राप्त की, लेकिन यहीं एक सीट थी, जिसे भाजपा जीत नहीं पाई थी। अब एक बार फिर भाजपा छिंदवाड़ा को फतह करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है।इस सीट की वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है।

2019 के लोकसभा चुनाव में विधानसभा वार वोटों की बात करें तो भाजपा को यहां कम वोट मिले हैं। आठ में से पांच एसटी की विधानसभा सीटों पर बिछिया में 23 हजार 325, निवास में 3 हजार 744, शाहपुर में 8 हजार 995, डिंडोरी में 18 हजार 245 और लखनादौन विधानसभा क्षेत्र में 1 हजार 106 वोटों का अंतर रहा है। यहां कांग्रेस ने बढ़त बनाई।

इसी तरह 2023 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां आठ तो भी संसदीय सीट की आठ विधानसभा क्षेत्रों में से पांच पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई। निवास विधानसभा सीट से फग्गन सिंह कुलस्ते को चैन सिंह बरकड़े ने 15 हजार 947 वोटों से पारजित किया था। यहां बरकड़े को 99 हजार 644 वोट तो कुलस्ते को 89 हजार 921 वोट मिले थे।

छिंदवाड़ा में सातों विधानसभा सीट हार गई थी भाजपा

छिंदवाड़ा में 2019 के लोकसभा और 2023 के विधानसभा दोनों ही चुनाव भाजपा हार गई थी। छिंदवाड़ा से दो बार कमल नाथ के विरूद्ध विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बंटी साहू को हार का सामना करना पड़ा था। अब कमल नाथ के पुत्र नकुल नाथ के विरूद्ध लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार है।
भरत मानधन्‍या ने इंदौर स्थित चोइथराम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में BAJMC में स्नातक की पढ़ाई की है और स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स (देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय) से MA Economics की उपाधि प्राप्‍त की है। पत्रकारिता क

source

Previous post Narendra Modi: कांग्रेस-डीएमके पर वार, विकास की बात, दक्षिण से आस, पर तमिलनाडु को लेकर गुस्से में क्यों पीएम मोदी? पढ़ें – NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)
Next post Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी इस दिन जारी करेगी घोषणापत्र, 'विकसित भारत' और UCC सहित ये होगा मुख्य एजेंडा – मनी कंट्रोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *