Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों की दुदुंभि बजने में चंद घंटे बाकी, जानें 2019 में यूपी में कब-कब हुई.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Spread the love

UP Lok Sabha chunav 2024 Date इंतजार खत्म हुआ। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीख को लेकर घोषणा की है कि कल आयोग 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा जिसमें चुनाव की तारीख का ऐलान किया जाएगा। उत्तर प्रदेश भारत में सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाला राज्य है। यूपी में पिछली बार सात चरणों में वोटिंग हुई थी। आईए जानते हैं कि कब-कब ये वोटिंग हुई थी।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। Lok Sabha Election 2024: कल लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने वाली है। खुद चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि कल आयोग 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीख (Lok Sabha Election 2024 Date) का खुलासा किया जाएगा। पिछली बार (2019 में) चुनाव की घोषणा 10 मार्च को की गई थी। पिछली बार चुनाव का एलान रविवार को हुआ था, लेकिन इस बार शनिवार को घोषणा होगी।

prime article banner

आयोग की इस घोषणा से हर तरफ हलचल शुरू हो गई है। पार्टियों ने जीत के लिए रणनीति बनाना और तेज कर दिया है। तारीख की घोषणा होने में बस कुछ घंटे ही बचे हैं। उत्तर प्रदेश भारत में सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाला राज्य है। यहां कुल 80 लोकसभा सीटें हैं। यूपी में पिछली बार सात चरणों में वोटिंग हुई थी। ऐसे में, सभी पार्टियां खास तौर पर यूपी पर ध्यान देती हैं। आईए जानते हैं कि 2019 में यूपी में कब-कब वोटिंग हुई थी।

2019 में यूपी में कब-कब हुई थी वोटिंग?

लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी में सात चरणों में वोटिंग हुई थी। यूपी से अलग सिर्फ बिहार और पश्चिम बंगाल में सात चरणों में वोटिंग हई थी। अन्य सभी राज्यों में सात से कम चरणों में वोटिंग हुई थी।

  • पहला चरण की वोटिंग: 11 अप्रैल (आठ सीट)

सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर।

  • दूसरा चरण की वोटिंग: 18 अप्रैल (आठ सीट)

नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी।

  • तीसरा चरण की वोटिंग: 23 अप्रैल (दस सीट)

मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फीरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत।

  • चौथा चरण की वोटिंग: 29 अप्रैल (13 सीट)

शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर।

  • पांचवां चरण की वोटिंग: छह मई (14 सीट)

धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा।

  • छठा चरण की वोटिंग: 12 मई (14 सीट)

सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही।

  • सातवां चरण की वोटिंग: 19 मई (13 सीट)

महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर और राबर्ट्सगंज।

इस बार कितने हो सकते हैं चरण?

पिछली बार लोकसभा चुनाव 07 चरणों में संपन्न हुए थे। इस बार भी चुनाव 06 से 07 चरणों में चुनाव होने की संभावना है।

source

Previous post lok sabha election 2024 opinion poll – Udaipur Kiran Hindi
Next post Delhi: पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर का किया शिलान्यास, जानिए इनकी लंबाई और कहां होगा निर्माण – अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *