click this icon for latest updates
Updated: April 4, 2024 1:16 PM IST
By Lalit Fulara | Edited by Lalit Fulara
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा. सूबे में बीजेपी, कांग्रेस, सपा, बसपा और उत्तराखंड क्रांति दल के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों की किस्मत भी दांव पर है. इस लोकसभा चुनाव में भी टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बाकी क्षेत्रीय दल उत्तराखंड की राजनीति में पहले से ही सिमट चुके हैं और वो अब नाममात्र के ही रह गए हैं. इस लोकसभा चुनाव में आपको उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) का चुनाव चिन्ह कुर्सी नहीं दिख रहा होगा. कुर्सी की पहचान अब गायब हो गई है.
उत्तराखंड क्रांति दल को चुनाव आयोग की तरफ से हर सीट पर अलग-अलग चुनाव चिन्ह दिया गया है. इसकी वजह है कि उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) अब मान्यता प्राप्त पार्टी नहीं, सिर्फ रजिस्टर्ड पार्टी है. किसी जमाने में उत्तराखंड क्रांति दल का चुनाव चिन्ह कुर्सी हुआ करता था और ये ही उसकी पहचान थी लेकिन धीरे-धीरे समय के साथ यह क्षेत्रीय पार्टी सिमटती गई और अब स्थित ऐसी है कि सिर्फ रजिस्टर्ड पार्टी के तौर पर ही इसका अस्तित्व रह गया है.
इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: क्या ‘मोदी मैजिक’ के आगे उत्तराखंड में खुल पाएगा कांग्रेस का खाता?
इसी कुर्सी के कारण यूकेडी में दो फाड़ हुए थे और आपसी कलह के बीच पार्टी की मान्यता खत्म हो गई. इस दल को अब चुनाव आयोग से मान्यता नहीं है और यह सिर्फ रजिस्टर्ड पार्टी है. जिस कारण यूकेडी के प्रत्याशियों को कहीं डायमंड चुनाव चिन्ह तो कहीं छड़ी चुनाव चिन्ह दिया गया है. दरअसल, राज्य स्तरीय पार्टी के लिए मान्यता प्राप्त की जो शर्तें होती हैं, उनको यूकेडी पूरा नहीं करती है और उसका वोट शेयर भी इतना नहीं है कि वो मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा प्राप्त कर सके. लोकसभा और विधानसभा दोनों ही चुनावों में यूकेडी न ही सीट ला पाती है और न ही वोट शेयर ही बढ़ा पाती है.
इसे भी पढ़िए-उत्तराखंड लोकसभा चुनावों में क्यों सिमटते गए क्षेत्रीय दल? बढ़ता गया BJP का दबदबा
गढ़वाल से यूकेडी प्रत्याशी आशुतोष नेगी को डायमंड चुनाव चिन्ह मिला है. अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर पार्टी ने अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है और नैनीताल सीट पर यूकेडी से शिब सिंह चुनाव लड़ रहे हैं, जिन्हें चुनाव आयोग ने छड़ी चुनाव चिन्ह दिया है. हरिद्वार लोकसभा सीट से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मोहन सिंह असवाल को चुनाव आयोग ने आइसक्रीम का चुनाव चिन्ह दिया है. टिहरी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बॉबी पंवार को यूकेडी ने समर्थन दिया और उनका चुनाव चिन्ह डायमंड है. उत्तराखंड के पांचवें लोकसभा चुनाव में कुल 55 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं, जिनमें से 18 प्रत्याशी निर्दलीय हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
लोकसभा चुनाव से पहले नवनीत राणा को 'सुप्रीम' राहत, जाति सर्टिफिकेट मामले में पलटा हाईकोर्ट का आदेश
उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024: क्यों UKD का चुनाव चिन्ह है अलग-अलग? जानिए वजह
Lok Sabha Polls: 'हाथ का साथ' छोड़ कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने थामा BJP का दामन
हेमा मलिनी पर बयान देने वाले सुरजेवाला को पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने बताया ‘भेड़िया’
दिल्ली के नागलोई मेट्रो स्टेशन पर CISF कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, मौत
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
