Lok Sabha Election 2024: सियासी पिच पर उतरेंगे रॉबर्ट वाड्रा, बोले- मौका मिला तो अमेठी से लड़ूंगा – Zee News Hindi

Spread the love

Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है. आज रैलियों का महामुकाबला है. कोई नेता रैली तो कोई रोड शो करता हुआ नजर आएगा.
Trending Photos
Lok Sabha Election 2024 Latest Live Updates: पश्चिम बंगाल की धरती पर आज लोकसभा के चुनाव प्रचार का पहला महामुकाबला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) आज एक ही लोकसभा सीट पर एक ही शहर में चुनावी सभाएं करने वाले हैं. पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में आज दोपहर में जिस जगह ममता बनर्जी रैली करेंगी उससे महज 30 किलोमीटर दूर दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद बंगाल में पीएम की ये पहली रैली है. बंगाल की कूच बिहार सीट पर पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. बीजेपी ने यहां मौजूदा सांसद और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक को मैदान में उतारा है जबकि TMC ने सिताई के मौजूदा विधायक जगदीश वर्मा बसुनिया को टिकट दिया है. मोदी के दौरे से पहले TMC ने हमले भी तेज कर दिए हैं और बंगाल के लिए केंद्र से भेजे गए बजट को लेकर श्वेत पत्र भी मांग लिया है.

जमुई में PM मोदी की रैली

लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की. प्रधानमंत्री मोदी ने जमुई में NDA उम्मीदवार के समर्थन में रैली की. 2024 लोकसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए वक्त बेहद कम वक्त बचा है. लेकिन प्रचार में बीजेपी विरोधियों से काफी आगे दिख रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई राज्यों में चुनावी सभाएं, रैलियां और रोड़ शो करके बीजेपी की दावेदारी और मजबूत करने में जुटे हैं और इसी कड़ी में पीएम मोदी आज बिहार में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं.
(लोकसभा चुनाव से जुड़ा हर अपडेट यहां जानें)
Lok Sabha Chunav: शत्रुघ्न सिन्हा ने बोला पीएम मोदी पर हमला
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा कोलकाता रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने पीएम के 10 साल के विकास को ट्रेलर बताने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा “विकास होगा इंडिया के लोग हैं वह आएंगे तब करेंगे, महंगाई की मार हो या पेट्रोल डीजल की बात हो वह लोग आएंगे तो इसे ठीक करेंगे.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस पर भड़के मनजिंदर सिंह सिरसा
पूर्व कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “…वे आज कांग्रेस को क्यों छोड़कर आए हैं?… कांग्रेस के लोग इसी तरह की गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं… सनातन पर भी गाली देने का कांग्रेस का जो नया प्रचलन शुरू हुआ है, इसे कोई भी बर्दाश्त नहीं कर रहा है, इसलिए लोग उन्हें छोड़कर भाग रहे हैं।”
Lok Sabha Election: ‘जहरीले सांप पर भरोसा किया जा सकता है लेकिन…’
 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लोकसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जहरीले सांप पर भरोसा किया जा सकता है, लेकिन भाजपा पर नहीं। कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए, बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसियां, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग से इस पर गौर करने और सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
Lok Sabha Election 2024: ‘कांग्रेस में I ही बचेगा’
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, “…हर जगह काफी संख्या में लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। सभी जगह लोगों को कांग्रेस, CPI(M) का गठबंधन समझ आ रहा है, खासकर त्रिपुरा में लोग इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे… बहुत जल्द INDIA गठबंधन में सिर्फ ‘I’ यानि ‘मैं’ ही बचेगा…”
Lok Sabha Chunav: 52 उम्मीदवारों ने किया नामांकन 
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की तीन लोकसभा सीटों के लिए 52 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. चुनाव अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संतोष पांडेय ने आज राजनांदगांव लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. राज्य की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और सात मई को मतदान होंगे तथा वोटों की गिनती चार जून को होगी. राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) सीट पर मतदान दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था और कुल 52 उम्मीदवारों ने तीन सीटों के लिए 95 नामांकन दाखिल किए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ उम्मीदवारों ने एक से अधिक सेट में नामांकन दाखिल किया है. अधिकारियों ने बताया कि राजनांदगांव से 23, महासमुंद से 19 और कांकेर से 10 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.
Lok Sabha Election 2024: ‘गरीबों ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया’
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “बहुत से काम हुए हैं… हमने बहुत से काम किए हैं जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. पहले की सरकारें जब चुनाव आते थे तब ‘गरीबी हटाओ’ का नारा देती थी, अब गरीबों ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. जहां भी चुनाव होता है कांग्रेस साफ हो जाती है क्योंकि PM मोदी ने पिछले 10 वर्षों में गरीबों के लिए काम किया है… इन 10 सालों में PM मोदी की सरकार ने समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम किया है.”
Lok Sabha Chunav: ‘सुरजेवाला को बर्खास्त करें खड़गे’
सुरजेवाला की हेमा मालिनी पर टिप्पणी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम  ने कहा, हमारे शास्त्र कहते हैं यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते तत्र रमन्ते देवता. ये हमारे देश की संस्कृति परम्परा और समस्त नारी जाति का अपमान है. ये राहुल की संगति में इनकी भी सोच बिगड़ गई है. ये वो लोग हैं जो नारियों को भोग की वस्तु समझते हैं. इन्हें कान पकड़कर माफी मांगनी चाहिए. खड़गे को तत्काल प्रभाव से सुरजेवाला को बर्खास्त करना चाहिए.
Lok Sabha Chunav: भिवंडी और बीड सीट से शरद पवार ने उतारे उम्मीदवार
एनसीपी (शरद पवार) ने भिवंडी सीट से अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की. सुरेश म्हात्रे होंगे भिवंडी से उम्मीदवार जबकि बजरंग सोनावणे को बीड सीट से उतारा गया है. 
Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान की सभी 25 सीटों पर बसपा ने उतारे उम्मीदवार
बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान में सभी 25 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. इन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भी दाखिल किए हैं. गंगानगर से देवकरण नायक, बीकानेर से खेताराम, चूरू से दईं राम झुंझुनू से बंशीधर नरनोलिया, सीकर से अमरचंद चौधरी, जयपुर ग्रामीण से हनुमान सहाय जग्रवाल, जयपुर से राजेश तंवर, अलवर से फजल हुसैन, भरतपुर से अंजिला, करौली धौलपुर से विक्रम सिंह दोसा से सोनू धानका, सवाई माधोपुर से प्रहलाद सैनी अजमेर से रामदेव गुर्जर नागौर से गजेंद्र सिंह राठौड़, पाली से महेंद्र रेगर, जोधपुर से मंजू देवी बाड़मेर से लीलाराम, जालौर सिरोही से लाल सिंह राठौड़, उदयपुर से दलपतराम गरासिया, बांसवाड़ा से दिलीप कुमार मीणा, चित्तौड़गढ़ से राधेश्याम मेघवाल, राजसमंद से रामकिशन भादू भीलवाड़ा से रामेश्वर बेरवा, कोटा बूंदी से धनराज यादव, झालावाड़, बारां से चंद्र सिंह किराड ने नामांकन भरा है. 
Lok Sabha Election 2024: ‘मौका मिला तो अमेठी से लड़ूंगा’
सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने चुनावी पिच पर उतरने का संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो मैं अमेठी से चुनाव लड़ूंगा. उन्होंने कहा, मैं आलोचना झेलकर मजबूत हुआ हूं. मैंने बहुत अच्छे से आलोचना से निपटा. बाकी पार्टियों से मेरी ज़्यादती दुश्मनी नहीं है हां मैं गांधी परिवार का हिस्सा हूं इसलिए बड़ी आसानी से सॉफ्ट टारगेट बन जाता हूं. मगर वक़्त के साथ मैं समझदार हुआ हूं… मुझे लगता है कि मैं एक अच्छा नेता बन सकता हूं.
कश्मीर में साथ लड़ेंगे कांग्रेस-एनसी
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन करेगी.उमर ने कहा, “हमने सभी बातों पर चर्चा की है और सभी को अंतिम रूप दिया है. आने वाले दिनों में दिल्ली जाने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में कैसे मिलकर लड़ेंगे.’ उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला आज जम्मू में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं. उमर अब्दुल्ला ने सरकार पर जम्मू-कश्मीर में अपने लोकसभा उम्मीदवारों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराने का आरोप भी लगाया.
Pushkar Singh Dhami Rally: ‘400 पार नारा नहीं, विकसित भारत की गारंटी’
 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “…इस बार हमने एक नारा दिया है कि ‘अबकी बार 400 पार’। ये केवल एक नारा नहीं है। ये नए और विकसित भारत की और पीएम मोदी की गारंटी की चाबी है… उत्तराखंड के पांचों लोकसभा सीटें हैं भाजपा जीतने जा रही है… पूरे देश में इस बार चर्चा इस बात की नहीं है कि सरकार किसकी बनने वाली है… प्रश्न ये है कि 400 से कितनी अधिक सीटें आने वाली हैं।”
Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव आयोग ने दिए ये आदेश
चुनाव आयोग ने राज्यों के चुनाव अधिकारियों से कहा है कि अगर वोटर आईडी के जरिए किसी मतदाता की पहचान हो जाती है तो उसे मतदाता पहचान पत्र की लिपिकीय या वर्तनी की गलतियों को नजरअंदाज करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कोई भी वास्तविक मतदाता मतदान के अपने अधिकार से वंचित न हो. आयोग ने यह भी कहा है कि किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र पहचान के लिए स्वीकार किया जाएगा बशर्ते मतदाता का नाम उस मतदान केंद्र की मतदाता सूची में हो जहां वह मत डालने गया हो. 
PM Modi Rally: ‘निडर होकर वोट करने निकलिए’
कूच बिहार रैली में पीएम मोदी ने कहा, “यह TMC के गुंडे आपको वोट देने से रोकते हैं तो पूरी हिम्मत से खड़े हो जाइए, इस बार चुनाव आयोग बहुत जागरूक है, आपके एक-एक वोट की ताकत वे समझते हैं इसलिए आप निडर होकर वोट करने निकलिए.
‘TMC झूठ और भ्रम पर टिकी है’
PM Modi Bengal Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूच बिहार में कहा, “TMC, कांग्रेस और लेफ्ट की राजनीति झूठ, भ्रम और अपप्रचार पर टिकी है। INDI गठबंधन अपने आप में झूठ और भ्रम का प्रत्यक्ष उदाहरण है, यहां TMC, लेफ्ट और कांग्रेस वाले आपस में लड़ते हैं लेकिन दिल्ली में ये एक साथ रहते हैं…”
#WATCH पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूच बिहार में कहा, “TMC, कांग्रेस और लेफ्ट की राजनीति झूठ, भ्रम और अपप्रचार पर टिकी है। INDI गठबंधन अपने आप में झूठ और भ्रम का प्रत्यक्ष उदाहरण है, यहां TMC, लेफ्ट और कांग्रेस वाले आपस में लड़ते हैं लेकिन दिल्ली में ये एक साथ रहते… pic.twitter.com/KYGKpqf3Dn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2024
‘संदेशखाली के दोषियों को दिलाएंगे सजा”
पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी का यहां मजबूत होना जरुरी है, जो माताओं – बहनों पर हो रहे अत्याचारों को रोक सकती है, आपने देखा कि संदेशखाली के महिलाओं के साथ हुआ वो अत्याचार की पराकाष्ठा थी, संदेशखाली के दोषियों को सजा हम दिलवा कर रहेंगे, जेल में जिंदगी काटनी होगी.
’10 साल में जो हुआ, वो सिर्फ ट्रेलर’
पीएम मोदी ने प.बंगाल के कूच बिहार में कहा, ‘यह 10 साल में जो विकास हुआ है वह सिर्फ ट्रेलर है… अभी तो मुझे बहुत कुछ करना है, अभी तो हमें देश को, पश्चिम बंगाल को बहुत आगे ले जाना है. मेरे विरोधी कहते हैं मोदी का परिवार नहीं है, मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है.’
#WATCH पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूच बिहार में कहा, “यह 10 साल में जो विकास हुआ है वह सिर्फ ट्रेलर है… अभी तो मुझे बहुत कुछ करना है, अभी तो हमें देश को, पश्चिम बंगाल को बहुत आगे ले जाना है। मेरे विरोधी कहते हैं मोदी का परिवार नहीं है, मेरे लिए मेरा भारत मेरा… pic.twitter.com/RLaHv2JekH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2024
Lok Sabha Election 2024: मेनिफेस्टो कमेटी की दूसरी बैठक कुछ देर में
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं, जहां अब से कुछ देर में बीजेपी मेनिफेस्टो कमेटी की दूसरी बैठक शुरू होगी. राजनाथ सिंह बीजेपी की मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष हैं. 
Lok Sabha Chunav Live: जेपी नड्डा का बयान
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि इस शताब्दी का तीसरी दशक उत्तराखंड का दशक होगा और उत्तराखंड के विकास का दशक होगा और मुझे खुशी है कि आज यह धरती पर उतरता हुआ दिख रहा है और विकास की नई गंगा बह रही है.
Lok Sabha Chunav Live: बीजेपी को एक सबक सिखाना जरूरी है- ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को एक सबक सिखाना जरूरी है. ED लोगों के घर से पैसे ला रही है और BJP को दे रही है. पश्चिम बंगाल में I.N.D.I.A. अलायंस के साथ हमारी बात नहीं बनी, मगर दिल्ली में एक हैं.
Lok Sabha Election Live: बीजेपी में शामिल हुए गौरव वल्लभ
कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता गौरव वल्लभ आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. चुनाव से पहले ये कांग्रेस को बड़ा झटका है. गौरव वल्लभ ने आज सुबह ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया है. गौरव वल्लभ ने कहा कि राम मंदिर का न्योता का ठुकराया, इससे मैं आहत हुआ. देश में कोई भी बिजनेस करे उसका अपमान. ये सब मैं स्वीकार नहीं कर सकता.
Lok Sabha Election Live: राम मंदिर ना बने इसके लिए RJD-कांग्रेस ने लगाई थी पूरी ताकत- PM मोदी
जमुई की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राम मंदिर ना बने इसके लिए RJD-कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा दी थी. ये लोग आज भी मजाक उड़ाते हैं. रेलवे में भर्ती के नाम पर जो लोग गरीब युवाओं से जमीन लिखवा लें, वो बिहार के युवाओं का कभी भला नहीं कर सकते. घमंडिया गठबंधन वालों के समय में केवल खस्ताहाल ट्रेनें चलती थीं. लेकिन अब पूरे देश की तरह ही बिहार के लोग भी वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहे हैं.
Lok Sabha Election Live: संजय निरुपम का कांग्रेस पर निशाना
अपने इस्तीफे पर संजय निरुपम ने कहा कि मुझे पार्टी से निकाला नहीं गया, बल्कि मैंने खुद इस्तीफा दिया है. संजय निरुपम ने कहा कि कांग्रेस में 5 पावर सेंटर हैं. उनमें आपस में ही टकराव है. कांग्रेस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरेग और वेणुगोपाल का पावर सेंटर है.
Lok Sabha Chunav Live: हेमा मालिनी ने मथुरा लोकसभा सीट से भरा पर्चा
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मथुरा लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. नॉमिनेशन के बाद बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि विकास के लिए और विकसित मथुरा के लिए जो भी जरूरी है, वो सभी काम होंगे. हेमा मालिनी तीसरी बार मथुरा से चुनाव लड़ रही हैं.
Lok Sabha Chunav Live: पप्पू यादव पर्चा दाखिला के लिए निकले
पप्पू यादव बिहार की पूर्णिया सीट से नामांकन के लिए अपने घर से निकल चुके हैं. घर से निकलने से पहले पप्पू यादव ने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया और पर्चा दाखिला के लिए निकले. पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया की जनता हमारे साथ है. जनता का आशीर्वाद हमें मिला हुआ है.
Lok Sabha Election Nomination: दूसरे चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन
दूसरे चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा में भी आज नामांकन का अंतिम दिन है. दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. दूसरे चरण में अब तक 81 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. मेरठ में आज सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा भी नॉमिनेशन करेंगी.
Lok Sabha Chunav Live: सपा ने मेरठ से बदला प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अतुल प्रधान का टिकट काट दिया है. सपा ने अब मेरठ से सुनीता वर्मा को प्रत्याशी बना दिया है. सूत्रों के मुताबिक, अतुल प्रधान टिकट कटने से काफी नाराज हैं. अतुल प्रधान आज अपने विधायक पद से और सपा से इस्तीफा दे सकते हैं. अतुल प्रधान ने सुनीता वर्मा को टिकट दिए जाने का विरोध किया है.
Lok sabha chunav live: कांग्रेस किसी भी कीमत पर स्थापित हो- पप्पू यादव
कांग्रेस नेता पप्पू यादव आज निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पूर्णिया से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा कि आज का दिन मेरी जिंदगी के अध्याय का है क्योंकि मैंने सबका दिल जीता है और मुझे सभी का आशीर्वाद मिला हुआ है. मैं INDIA गठबंधन की मजबूती के लिए काम करूंगा. कांग्रेस किसी भी कीमत पर स्थापित हो. इस देश के युवाओं की, देश के अर्थव्यवस्था की बात होनी चाहिए.
Lok Sabha Election Live: सभी 40 सीटें हमारा गठबंधन जीतेगा- चिराग पासवान
LJP प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी जमुई से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं, यह मेरे और मेरी पार्टी के लिए गर्व की बात है. इस बार 40 की 40 सीटें हमारा गठबंधन जीतेगा. दुनिया में लोग प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी की बात करते हैं, तो ऐसे में जो 400 पार का लक्ष्य है, वो हम पूरा करेंगे और उसमें बिहार की 40 सीटों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा.
Meerut SP Candidate: टिकट काटा तो इस्तीफा दे दूंगा- अतुल प्रधान
मेरठ से सपा उम्मीदवार अतुल प्रधान ने धमकी दी है कि अगर उनका टिकट काटा जाता है तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, अतुल प्रधान आज समाजवादी पार्टी से भी इस्तीफा दे सकते हैं. बताया जा रहा है कि अतुल प्रधान का टिकट काटकर सुनीता वर्मा को दिया जा रहा है. सुनीता वर्मा कई मामलों में वांछित योगेश वर्मा की पत्नी हैं.
Navneet Rana Nomination: पर्चा भरने से पहले नवनीत राणा ने की पूजा
बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा आज अमरावती से पर्चा भरेंगी. नवनीत राणा आज उम्मीदवार के रूप में अपना नॉमिनेशन करेंगी. नवनीत राणा ने पर्चा भरने से पहले अपने घर पर भगवान की पूजा की. लोकसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा. नवनीत राणा ने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की है और फिर उनको अमरावती से टिकट दिया है.
Gourav Vallabh Resign: कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ का इस्तीफा
कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी गौरव वल्लभ ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है,उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा. मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता. इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.’
कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है,उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा.मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता.इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहाहूं pic.twitter.com/Xp9nFO80I6
— Prof. Gourav Vallabh (@GouravVallabh) April 4, 2024
BJP Lok Sabha Election Campaign: बीजेपी का प्रचार…’धुआंधार’
गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए तमिलनाडु जाएंगे. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड में रहेंगे, यूपी में बीजेपी के प्रचार का कमान आज सीएम योगी आदित्यनाथ संभालेंगे. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में अपने 370 प्लस सीट के लक्ष्य को पाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के कई दिग्गज नेता आज तमिलनाडु ,उत्तराखंड और यूपी में पार्टी का प्रचार करने वाले हैं. गृह मंत्री अमित शाह आज से 2 दिन के दौरे पर तमिलनाडु जाएंगे और वहीं बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में रैली और रोड शो करेंगे. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे और पार्टी उम्मीदवार का चुनाव प्रचार करेंगे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी आज मथुरा जाने का कार्यक्रम है. जहां वे बीजेपी उम्मीदवार और अभिनेत्री हेमा मालिनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. मथुरा में जनसभा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर जाएंगे और बीजेपी चुनाव संचालन समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे.
Pappu Yadav Nomination: पप्पू यादव आज पूर्णिया से भरेंगे पर्चा
पप्पू यादव आज पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय नॉमिनेशन करेंगे. दोपहर 12 बजे पप्पू यादव अपने सहयोगियों के साथ जाकर पर्चा भरेंगे. पप्पू यादव को इंडिया ने पूर्णिया से टिकट नहीं दिया है. पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से टिकट के लिए अपनी पार्टी को कांग्रेस में विलय किया था.
BJP Manifesto: बीजेपी के घोषणापत्र पर मंथन
लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच बीजेपी का अपने घोषणापत्र को लेकर मंथन जारी है. दिल्ली में आज बीजेपी घोषणापत्र समिति की दूसरी बैठक होने जा रही है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में अपने 370 प्लस के लक्ष्य को हासिल करने के लिए तैयारियां तेज कर दी है. एक तरफ पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता चुनावी प्रचार में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र को लेकर भी बीजेपी का मंथन जारी है. दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में आज दोपहर 3 बजे बीजेपी घोषणा पत्र समिति की बैठक दूसरी बैठक होने वाली है. जिसमें समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्यों के साथ घोषणापत्र पर चर्चा करेंगे.
Lok Sabha chunav live: प्रधानमंत्री मोदी का ‘मिशन बिहार’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से सुबह करीब 11 बजे देवघर पहुंचेंगे और उसके बाद वहां से दोपहर 12 बजे जमुई जाएंगे और चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. चुनाव के ऐलान के बाद बिहार में पीएम मोदी की ये पहली रैली होगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे. जमुई में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी दोपहर करीब 1.30 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी की रैली को देखते हुए जमुई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बिहार की जमुई लोकसभा सीट पर NDA ने चिराग पासवान की पार्टी LJP (R) की तरफ से अरुण भारती को मैदान में उतारा है. यहां लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device and the processing of information obtained via those cookies (including about your preferences, device and online activity) by us and our commercial partners to enhance site navigation, personalise ads, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. More information can be found in our Cookies and Privacy Policy. You can amend your cookie settings to reject non-essential cookies by clicking Cookie Settings below.

Manage Consent Preferences
These cookies are necessary for the website to function and cannot be switched off in our systems. They are usually only set in response to actions made by you which amount to a request for services, such as setting your privacy preferences, logging in or filling in forms. You can set your browser to block or alert you about these cookies, but some parts of the site will not then work or you may not be able to login.
These cookies enable the website to provide enhanced functionality and personalisation. They may be set by us or by third party providers whose services we have added to our pages. If you do not allow these cookies then some or all of these services may not function properly.
These cookies may be set through our site by our advertising partners. They may be used by those companies to build a profile of your interests and show you relevant adverts on other sites. They are also used to limit the number of times you see an advert as well as help measure the effectiveness of an advertising campaign. They do not store directly personal information, but are based on uniquely identifying your browser and internet device. If you do not allow these cookies, you will experience less targeted advertising.
These cookies allow us to count visits and traffic sources so we can measure and improve the performance of our site. They help us to know which pages are the most and least popular and see how visitors move around the site. All information these cookies collect is aggregated and therefore anonymous. If you do not allow these cookies we may not know when you have visited our site, and may not be able to monitor its performance.

source

Previous post 'Ab ki baar 400 paar': Lok Sabha pre-poll surveys suggest BJP-led NDA will face challenges in THESE states | Mint – Mint
Next post GT vs PBKS: केन विलियमसन और सिकंदर रजा को मिला मौका प्लेइंग इलेवन देख हो जाएंगे हैरान – ABP न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *