प्रयागराज में हादसा: आंधी के दौरान संगम में बह गए 11 छात्र, चार को बचाया गया, पांच लापता

Spread the love

संगम नोज पर स्नान करने पहुंचे 11 छात्र रविवार शाम तेज आंधी के दौरान गंगा में बह गए। आंधी से जल पुलिस की जेटी भी बह गई। इस दौरान चार छात्रों को जल पुलिस ने बचा लिया।

प्रयागराज में हादसा: आंधी के दौरान संगम में बह गए 11 छात्र, चार को बचाया गया, पांच लापता

संगम नोज पर स्नान करने पहुंचे 11 छात्र रविवार शाम तेज आंधी के दौरान गंगा में बह गए। आंधी से जल पुलिस की जेटी भी बह गई। इस दौरान चार छात्रों को जल पुलिस ने बचा लिया। जबकि पांच प्रतियोगी छात्र लापता हैं, जिनकी की तलाश में जल पुलिस के गोताखोर देर रात तक जुटे रहे। इस घटना से कोहराम मचा रहा। पुलिस ने बताया कि संगम नोज पर रोज की तरह रविवार शाम श्रद्धालु स्नान कर रहे थे। इस बीच प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र भी पहुंच गए। इनमें सतना का सुमित, बिहार का विशाल वर्मा, सुल्तानपुर के अभिषेक अग्रवाल और उत्कर्ष तथा मऊ का महेश्वर शामिल थे।

ये सभी छात्र दारागंज और जार्जटाउन के पास किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। रविवार को एक दर्जन से अधिक छात्र गंगा में स्नान कर रहे थे। बताया जा रहा है कि शाम को अचानक से तेज आंधी आई। चारों तरफ अंधेरा छा गया। इस बीच अचानक से गंगा की लहरों में जल पुलिस की जेटी बह गई। वहां पर स्नान कर रहे छात्र भी तेज बहाव की चपेट में आ गए। देखते ही देखते पांचों छात्र बह गए। इनके चार साथी भी गंगा की बहाव में फंस गए लेकिन वहां मौजूद जल पुलिस के गोताखोरों ने प्रतियोगी छात्र अभय समेत अन्य को सुरक्षित बचा लिया। इस घटना से वहां कोहराम मच गया। दारागंज पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि एनडीआरएफ को मदद के लिए बुलाया गया है।

इन छात्रों का पता नहीं चला

  1. सुमित विश्वकर्मा-सतना
  2. विशाल वर्मा-बिहार
  3. अभिषेक अग्रहरि-सुल्तानपुर
  4. उत्कर्ष गौतम -सुल्तानपुर
  5. महेश्वर वर्मा-मऊ
Previous post रेत के महल की तरह गंगा में समा गया बिहार का पुल, सामने आया हैरान करने वाला VIDEO
Next post Odisha Train Accident: भीषण हादसे के तुरंत बाद ट्रेन ड्राइवर ने कही थी बड़ी बात, रेलवे ने किया खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *