Nalanda News बिहार की नालंदा लोकसभा सीट बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस सीट पर 14 मई तक नामांकन होगा। वहीं 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 17 मई तक नाम वापस लिया जा सकेगा। वहीं 1 जून को मतदान होगा। इस दौरान किसी भी तरह का राजनीतिक या अन्य आयोजन बिना अनुमति नहीं नहीं होगा।
जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। Nalanda Election Date: नालंदा लोक सभा क्षेत्र का चुनाव सातवीं और अंतिम चरण में एक जून को होगा। इसके लिए सात मई को अधिसूचना जारी होगी और उसी तिथि से नामांकन भी प्रारंभ हो जाएगी। 14 मई तक नामांकन होगा।
एक जून को मतदान होगा
15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 17 मई तक नाम वापस लिया जा सकेगा। वहीं 1 जून को मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और आरक्षी अधीक्षक अशोक मिश्रा ने शनिवार की शाम समाहरणालय में संयुक्त रूप से संवाददाताओं को बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
चुनाव आचार संहिता में इन बातों का रखना होगा ध्यान
किसी भी तरह का राजनीतिक या अन्य आयोजन बिना अनुमति नहीं नहीं होगा। डीएम ने कहा कि युवा, बुजुर्ग, महिला और दिव्यांग, सभी वर्ग के मतदाताओं को सहूलियत पूर्ण मतदान करने की सुविधा जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर से सुनिश्चित होगा। राजनीतिक दलों को सभा करने या जुलूस निकालने की अनुमति के लिए एकल खिड़की तंत्र कार्य करेगा।
यह बिहारशरीफ एसडीएम कार्यालय में स्थापित है। नालंदा लोक सभा क्षेत्र में कहीं भी सभा करने के लिए केवल यहीं पर आवेदन पत्र देना होगा। जिला शासन की जिम्मेदारी होगी कि संबंधित सभा स्थल का अनुमति पत्र शीघ्रता से जारी करवा दे। डीएम ने कहा कि होली मिलन समारोह करने के लिए भी अनुमति लेनी होगी।
सरकारी भवन या संपत्ति पर कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार पोस्टर नहीं लगाएंगे। निजी मकानों या दीवारों पर उसके स्वामी की अनुमति से ही बैनर पोस्टर लगेगा। बताया कि नए मतदाता को जोड़ने का अभियान जारी रहेगा।
सुविधा एप से भी सभा की अनुमति
यह भी पढ़ें
Chirag Paswan: चिराग के 4 मजबूत पक्ष, जिनकी वजह से भाजपा ने शर्तें मानीं, चाचा पारस को नहीं मिली तवज्जो
Bihar News: बिहार में रसोइयों के लिए खुशखबरी… इतने रुपये तक बढ़ सकता है मानदेय, राज्य सरकार को भेजा गया प्रस्ताव

