PM नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के कैंडिडेट्स को लेटर लिखा है। इसमें उनसे कहा है कि वे SC/ST और OBC से आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देने के एजेंडे सहित कांग्रेस और I.N.D.I गठबंधन की राजनीति के खिलाफ प्रचार करें।
मौदी ने लिखा- मैं आपसे कांग्रेस पार्टी और I.N.D.I. गठबंधन के भेदभाव वाले इरादों के खिलाफ मतदाताओं को जागरूक करने का आग्रह करता हूं। वे लोगों की मेहनत की कमाई छीनकर अपने वोट बैंक को देने पर तुले हैं। कांग्रेस ने यह भी साफ कर दिया है कि वह ‘विरासत कर’ जैसे खतरनाक विचारों का समर्थन करेगी। इन्हें रोकने के लिए देश को एकजुट होना होगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मनसुख मंडाविया ने लेटर को X पर शेयर किया। उन्होंने लेटर के लिए पीएम मोदी का आभार जताया और कहा पिछले 10 सालों में आपके किए गए कामों से गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। हम सभी आपके लिए कड़ी मेहनत करेंगे।
लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स देखें…
सूरत के भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध जीता घोषित करने के खिलाफ लगाई जनहित याचिका (PIL) पर गुजरात हाईकोर्ट ने तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया। हाईकोर्ट में ये याचिका सूरत के वोटर भावेशभाई पटेल ने लगाई थी। कोर्ट में पटेल के वकील ने कहा कि इस मामले में निगेटिव वोटिंग का विकल्प नहीं दिया गया।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल ने कहा कि PIL नहीं, चुनाव याचिका दायर करें। नियम ये है कि किसी को उम्मीदवार के चुनाव से दिक्कत है तो वह चुनाव याचिका दायर कर सकता है। आप जीते उम्मीदवार की चुनाव प्रक्रिया में खामियां बता सकते हैं। इस पर हम PIL के तहत सुनवाई नहीं कर सकते। यह चुनाव याचिका के ज्यूरिसडिक्शन में आता है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधेपुरा में पार्टी सांसद और सीट से उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव के समर्थन में रोड शो किया।
यूपी के फर्रुखाबाद में मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम खां ने मुसलमानों से वोट जिहाद की अपील की। फर्रुखाबाद में कहा- मुसलमानों के सामने मौजूदा हालात में वोट जिहाद जरूरी है। अगर हम एक नहीं हुए तो समझ लेना यहां से नामोनिशान मिट जाएगा। संघी सरकार हमें मिटाने की कोशिश कर रही है।
धार्मिक आधार पर वोट मांगने के आरोप में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और सपा नेता मारिया आलम खान के खिलाफ फतेहगढ़ जिले के कायमगंज थाने में FIR दर्ज की गई है।
पढ़ें पूरी खबर...
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सीनियर लीडर और विजयपुर विधायक रामनिवास रावत बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने श्योपुर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली। उनके साथ मुरैना नगर निगम की महापौर शारदा सोलंकी और करीब 2 हजार समर्थक भी भाजपा में शामिल हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर…
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज अपने परिवार संग मुंबई के बोरीवली में स्थित गणेश मंदिर जाकर गणपति बप्पा का दर्शन किए। दर्शन करने के बाद अपने हजारों समर्थकों संग नामांकन दाखिल करने के लिए बांद्रा स्थित कलेक्टर ऑफिस के लिए निकले। ढोल तासो के साथ जय जय मोदी और 400 पार के नारे लगाए जा रहे थे। स्थानीय विधायक शिवसेना के प्रकाश सुर्वे, विधानपरिषद नेता प्रवीण दरेरकर,विधायक योगेश सागर, विधायक सुनील राणे, विधायक मनीषा चौधरी, विधायक अतुल भातखलकर आदि उपस्थित रहे।गोयल ने कहा कि आने वाले समय में उत्तर मुंबई को उत्तम मुंबई बनाऊंगा।
नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा कि यह राष्ट्रीय चुनाव है और बीजेपी आत्मविश्वास से भरी हुई है। पीएम मोदी ने बहुत काम किया है। हम अपने प्रदर्शन रिपोर्ट कार्ड के साथ लोगों के बीच जा रहे हैं। हालांकि , अगर दिल्ली की बात करें तो सीएम अरविंद केजरीवाल नफरत की राजनीति करते हैं और इसी वजह से उन्होंने पीएम मोदी की आयुष्मान भारत जैसी जन कल्याण योजना को राष्ट्रीय राजधानी में लागू नहीं होने दिया। अगर जनता मुझे जिताएगी तो मैं सुनिश्चित करूंगी कि पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजना ‘आयुष्मान भारत’ दिल्ली में भी लागू की जाएगी।
गृहमंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट रूप से मानती है कि धर्म के आधार पर आरक्षण संविधान सम्मत नहीं है। हम धर्म के आधार पर लादे गए आरक्षण को खत्म करके SC ST और OBC को न्याय दिलाएंगे। शाह ने अपने फेक वीडियो पर भी कहा कि उनकी हताशा इस स्तर तक पहुंच गई कि उन्होंने मेरा फेक वीडियो बनाकर फैला दिया।
शाह बोले- मुख्यमंत्री स्तर के लोगों ने भी इस फेक वीडियो को वायरल किया। सौभाग्य से मैं जो बोला था, वह भी रिकॉर्ड में था। उसे हमने सबके सामने रखा और दूध का दूध पानी का पानी हो गया। और अब कांग्रेस के नेता पर आपराधिक मामला दर्ज हो गया है।
शाह ने कहा- जब से राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली है, तब से वह राजनीति को निचले स्तर पर ले जाने का काम कर रहे हैं। मेरा मानना है कि फर्जी वीडियो वायरल करके जनता का समर्थन पाने की कोशिश निंदनीय है और भारतीय राजनीति में किसी भी प्रमुख पार्टी को ऐसा कभी नहीं करना चाहिए।
इस दौरान शाह का ओरिजनल और फेक वीडियो दोनों प्ले किए
शाह ने यह भी कहा कि आप सभी जानते हैं कि 7 चरणों में होने वाले चुनाव के 2 चरण समाप्त हो चुके हैं। इन दो चरणों के बाद हमारी पार्टी के इंटरनल असेसमेंट के हिसाब से भाजपा और साथी दल मिलकर 100 के आगे निकल चुके हैं। और हम बड़े विश्वास के साथ जनता के आशीर्वाद और समर्थन से 400 पार के हमारे लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा- असम, बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि सभी राज्यों में हमे बहुत बड़ी चुनावी सफलता मिल रही है। इसके साथ-साथ दक्षिण भारत में भी भाजपा को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के ऐन वक्त पर नामांकन वापस लेने के बाद कांग्रेस मंगलवार को हाईकोर्ट पहुंच गई है। उनकी ओर से डबल बैंच में याचिका दायर करके तत्काल सुनवाई की अपील की गई। इसे स्वीकार कर लिया है। लंच के बाद इस पर सुनवाई होने की संभावना है।
कांग्रेस नेता मोतीसिंह पटेल की ओर से दायर याचिका में कहा है कि कांग्रेस ने जो बी फॉर्म जारी किया था, उसमें अप्रूव्ड कैंडिडेंट में अक्षय बम का नाम था और उसी में सब्टीट्यूड कैंडिडेंट में मेरा नाम था। चूंकि फॉर्म बी तक अक्षय की ओर से निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पेश किया था, तो सिर्फ इसी कारण से मेरा फॉर्म निरस्त कर दिया गया। अब जब अक्षय नामांकन वापस ले चुके हैं तो कांग्रेस के सब्टीट्यूड कैंडिडेंट के नाते मेरा फॉर्म मंजूर क्यों नहीं किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर…
शिवसेना ने मंगलवार को मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से रवींद्र वायकर को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। मुंबई के जोगेश्वरी से विधायक वायकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने से पहले शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी थे। वायकर का शिवसेना (यूबीटी) के अमोल कीर्तिकर से मुकाबला होगा।
इधर, भाजपा ने इस बार मुंबई में अपने सभी तीन मौजूदा सांसदों को फिर से नामांकन देने से इनकार कर दिया है।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अब मध्यप्रदेश में ताबड़तोड़ दौरे करेंगे। मंगलवार को भिंड में वे कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के पक्ष में आमसभा करेंगे। इसके बाद राहुल 6 मई को रतलाम लोकसभा सीट पर झाबुआ में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के पक्ष में बड़ी जनसभा करेंगे।
तीसरे चरण के मतदान वाले दिन भी राहुल मप्र में रहेंगे और चौथे चरण में मतदान वाली खरगोन लोकसभा सीट के बड़वानी में पोरलाल खर्ते के पक्ष में आमसभा करेंगे।
अमित शाह के एडिटेव वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल ने कहा- कांग्रेस पार्टी तुष्टीकरण और विभाजन की राजनीति के अलावा और कुछ नहीं जानती।
ये कांग्रेस का पुराना तरीका है। वो एक हताश पार्टी है। मुझ पर भी एक झूठा आरोप लगाकर झूठा नैरेटिव सेट करने की कोशिश की गई थी। कांग्रेस पार्टी आश्वस्त हो गई है कि वो हारने वाली है। ऐसी स्थिति में वो अपनी हताशा का प्रचार ऐसे डीप फेक वीडियो के माध्यम से ही करेगी।
भारतीय जनता पार्टी ने नई दिल्ली सीट से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी को मैदान में उतारा है।उनका मुकाबला AAP के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती से है। बांसुरी, आज नामांकन दाखिल करेंगी।
लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग है। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फेज के 244 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 5 पर मर्डर तो 24 पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज है। 7 उम्मीदवार तो पहले किन्हीं मामलों में दोषी करार दिए जा चुके हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे फेज में कुल 1352 कैंडिडेट मैदान में हैं, जिनमें 123 (9%) ही महिला कैंडिडेट्स हैं। वहीं, 38 उम्मीदवारों के केस महिलाओं के खिलाफ अपराधों से जुड़े हैं। 17 उम्मीदवारों पर हेट स्पीच (नफरती भाषण) के मामले हैं। पूरी खबर पढ़ें…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और तेलंगाना में चुनाव प्रचार करेंगे। सबसे पहले पीएम मोदी महाराष्ट्र के माढा में सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
दोपहर 1 बजे महाराष्ट्र के धाराशिव में रैली को संबोधित करेंगे। 2.30 बजे लातूर रैली करेंगे और 4.30 बजे तेलंगाना के जहीराबाद में जनता को संबोधित करेंगे।
इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने पर इंदौर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी की रीति नीति और विकास को मजबूत करने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं। उनका स्वागत है। कांग्रेस के और भी बहुत सारे पदाधिकारी भाजपा में शामिल हुए हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हेलिकॉप्टर सोमवार को बेगूसराय के जीडी कॉलेज से उड़ान भरते समय तेज हवा के दबाव में लहरा गया। हेलिकॉप्टर को पश्चिम दिशा की ओर उड़ान भरकर पटना जाना था, लेकिन हेलिकॉप्टर जैसे ही ऊपर उठा, पश्चिम के बदले पूर्व दिशा की ओर जाकर लड़खड़ा गया।
इसके बाद हेलिकॉप्टर ऊपर उड़ने के बजाय करीब दो फीट नीचे आया, लेकिन पायलट ने उसे संभाल लिया। इसके बाद पश्चिम दिशा की ओर सीधी उड़ान ली जा सकी।
चुनाव आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान किया। इसी के साथ आचार संहिता भी लागू हो गई। 543 सीटों के लिए चुनाव सात फेज में होगा। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को हो चुकी है। आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। आचार संहिता से लेकर नतीजे तक इसमें 80 दिन लगेंगे।
लोकसभा के साथ 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी जारी कर दी गई हैं। ओडिशा में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी। बाकी तीन राज्यों में एक फेज में चुनाव होंगे। अरुणाचल और सिक्किम में 19 अप्रैल, आंध्र प्रदेश में 13 मई को वोट डाले जाएंगे।
इलेक्शन शेड्यूल में सीटों की संख्या 543 से बढ़कर 544 हो गई है। इसकी वजह मणिपुर की आउटर मणिपुर लोकसभा सीट है। इस लोकसभा सीट में 28 विधानसभा सीटें है। 15 विधानसभा सीटों में 19 अप्रैल को और 13 विधानसभा सीटों में 26 अप्रैल को मतदान होगा। पूरी खबर पढ़ें …
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.