Gautambuddha Nagar Lok Sabha Chunav 2024: नोएडा में इस दिन होंगे लोकसभा चुनाव, 18 लाख से ज्यादा मतदा.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Spread the love

केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) थोड़ी देर में देश में 18वीं लोकसभा के चुनावों की तारीखों का एलान कर देगा। इसके साथ ही अब पूरे देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। देशभर की 543 लोकसभा सीटों व कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी एलान हो जाएगा। इसके साथ ही यूपी के गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा-ग्रेटर नोएडा की चुनाव की तारीख भी सामने आ जाएगी।
डिजिटल डेस्क, नोएडा। Gautambuddha Nagar Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय चुनाव आयोग ने देश में 18वीं लोकसभा के चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है। इसके साथ ही अब पूरे देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। देशभर की 543 लोकसभा सीटों व कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी एलान हो चुका है। इसके साथ ही यूपी के गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा-ग्रेटर नोएडा की चुनाव की तारीख भी सामने आई गई है।

loksabha election banner

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को चुनाव होंगे। इस दिन यहां के 18.30 लाख वोटर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

गौरतलब है कि अब तक गौतमबुद्ध नगर सीट से केवल भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा की है। भाजपा ने अपने सिटिंग सांसद डॉ. महेश शर्मा पर भरोसा जताते हुए लगातार तीसरी बार उन्हें टिकट दिया है।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली-NCR में इतनी तारीख को होंगे लोकसभा चुनाव, यहां देखें लिस्ट

source

Previous post Lok Sabha Elections 2024: 'भारत को कमजोर करने में लगे कुछ देश और संस्थाएं', पीएम मोदी का कांग्रेस – ABP न्यूज़
Next post उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन आज से, राजनाथ सिंह व स्मृति ईरानी भी दाखिल करेंगे पर्चा – Oneindia Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *