Fact Check: नेपाल की संसद में नहीं की गई प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना, वायरल दावा झूठा – Jansatta

Spread the love

लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा एक वीडियो मिला। वीडियो के कैप्शन में दावा किया गया है कि यह वीडियो नेपाल की संसद का है और पड़ोसी देश में भारतीय प्रधानमंत्री की आलोचना हो रही है। जांच के दौरान हमें पता चला कि यह वीडियो पुराना है और भारत का है न कि नेपाल का।
X यूजर Saleem Khan ने वायरल वीडियो अपने प्रोफ़ाइल पर साझा किया.
नेपाल सांसद ने नेपाल की संसद में मोदी के बारे में जो कुछ कहा हर भारतवासी को कल या जब भी वोट डालने बूथ पर जाएं तो यह वीडियो जरूर देखना चाहिए pic.twitter.com/lwrtES3E1I
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहाँ देखें।
अन्य उपयोगकर्ता भी इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर रहे हैं।
नेपाल सांसद ने नेपाल की संसद में मोदी के बारे में क्या कहा हर भारतवासी को यह वीडियो जरूर देखना चाहिए? pic.twitter.com/WilLAEu3QA
#नेपाल सांसद ने नेपाल की संसद में मोदी के बारे में जो कुछ कहा हर भारतवासी को कल या जब भी वोट डालने बूथ पर जाएं तो यह वीडियो जरूर देखना चाहिए और pic.twitter.com/ENsGeKGC61
नेपाल सांसद ने नेपाल की संसद में मोदी के बारे में जो कुछ कहा हर भारतवासी को कल या जब भी वोट डालने बूथ पर जाएं तो यह वीडियो जरूर देखना चाहिए और अपने मोबाइल फोन के सभी व्हाट्सएप नम्बरों पर शेयर भी जरूर करना चाहिए ! #Modi #BJP #Nepal #MunawarKiJanta pic.twitter.com/AzxOBiACaK
हमने अपनी जांच InVid टूल में वीडियो अपलोड करके शुरू की।
रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक फेसबुक प्रोफाइल मिली, जहां वीडियो अपलोड किया गया था।
वीडियो का शीर्षक था: किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी से देश के महान व यशस्वी प्रधानमंत्री के बारे में सुनिए…
यह वीडियो 21 मार्च 2021 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस – हिमाचल प्रदेश के फेसबुक प्रोफाइल पर अपलोड किया गया था।
जगत सिंह नेगी हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री हैं।
हमें यह वीडियो तीन साल पहले न्यूज़ एमएक्स टीवी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था।
यह वीडियो तीन साल पहले लाइव टाइम्स टीवी हिमाचल के यूट्यूब चैनल पर भी प्रसारित किया गया था।
निष्कर्ष: हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी का पुराना वीडियो नेपाल संसद का हालिया वीडियो बताकर वायरल किया जा रहा है। वायरल दावा झूठा है।

source

Previous post Today, our daughters, businessmen and traders in Uttar Pradesh are safe: Yogi Adityanath in West Bengal – The Economic Times
Next post Lok Sabha Election 2024: साइकिल का सफर, मुलायम सिंह यादव ने कैसे चुना था समाजवादी पार्टी का चिनाव चिन्ह – मनी कंट्रोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *