Lok Sabha Election 2024: 'रानी के पेट से राजा…और आज', दिल्‍ली में सम्राट चौधरी का लालू पर हमला; बत.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Spread the love

Lok Sabha Election 2024 बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी और उन्हें भारत रत्न देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन समारोह को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने जहां राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधा तो वहीं बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में कैसे करेंगे 400 पार का नारा साकार।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी और उन्हें भारत रत्न देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन समारोह का आयोजन जनपथ स्थित अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हुआ। इस मौके पर बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मजबूत नेतृत्व तब तक नहीं मिलता है, जब तक नागरिकों का कल्याण नहीं होता है।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि ऐसे में, लोकसभा चुनाव में हर सीट पर हर वोट महत्वपूर्ण है, यह सोचकर वोट करना पड़ेगा कि जो भी वोट जाएगा, वह नरेन्द्र मोदी को जाएगा, तब ही 400 पार करेंगे। सम्राट चौधरी ने कर्पूरी ठाकुर को बिहार का जननायक बताते हुए कहा, ‘वह अपने गांव में मैट्रिक पास करने वाले पहले छात्र थे।

कांग्रेस के विरोध में पहली बार सरकार बनाई। तीन बार उनकी सरकार को जनसंघ ने समर्थन दिया। कर्पूरी ठाकुर की सरकार बनी तो 1977 में पहली बार राज्य के अति-पिछड़े और महिलाओं को आरक्षण दिया गया।’

लालू यादव ने नहीं दी गाड़ी

सम्राट ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जब अंतिम समय था, तो उनको लालू यादव ने ईंधन न होने का बहाना बनाकर गाड़ी नहीं दी थी। यही लालू यादव कहते थे कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा। आज अपने ही बच्चों को मंत्री और सांसद बनाने के लिए घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में कर्पूरी ठाकुर ने शराबबंदी की थी, लेकिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तो आबकारी घोटाले में जेल में हैं।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने चौथे चरण के नामांकन की नोटिफिकेशन की जारी, अंतिम तारीख 6 मई; 9 मई तक वापस ले सकेंगे नाम

कांग्रेस ने कर्पूरी ठाकुर को दबाया

इस मौके पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के जीवन से सीख लेनी चाहिए। लोस चुनाव में भाजपा नुक्कड़ सभाओं में कर्पूरी ठाकुर के जीवन के बारे में जनता को बताएगी। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को कांग्रेस ने दबाया और पीएम ने उन्हें भारत रत्न देकर हर भारतीय का सम्मान किया है।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: कम मतदान से भाजपा-कांग्रेस चिंतित, चुनावी रणनीति में किया परिवर्तन; विधायकों को सौंपी ये जिम्मेदारी

source

Previous post Lok Sabha elections 2024 Highlights: Cong names 2 more candidates from Odisha – Hindustan Times
Next post Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोलने कन्नौज पहुंचे ये नेता, BJP रच रही चक्रव्यूह – ABP न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *