'पैसा देकर बुला रहे भीड़' पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर भड़की सपा, कहा- BJP के बादशाह…

Spread the love

UP Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में समाजवादी पार्टी पर बड़ा जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि रैली का जनसैलाब और उत्साह साफ-साफ बता रहा है कि ‘सपा-कांग्रेस का इंडी गठबंधन पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. पूरा देश एक ही बात कह रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार’. पीएम मोदी ने कहा था, ‘कल मैं एक वीडियो देख रहा था, जिसमें लोग भाग भाग कर मंच पर चढ़ रहे थे, तो मैंने पूछा भई, ये हुड़दंग क्यों चल रहा है? तो उन्होंने बताया कि सपा कांग्रेस वाले रैली में लोगों को लाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट देते हैं, प्रति व्यक्ति पैसे देते हैं, लेकिन इन्होंने पैसा दिया नहीं, तो लोग भागकर मंच पर चढ़ गए. अब जिस पार्टी का ये हाल हो, वो आपका भला कैसे कर सकती है.’
सपा ने पीएम मोदी इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. सपा प्रवक्ता मनोज काका ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- अखिलेश यादव को सुनने लाखों लाखों लोगों की युवाओं की जनमानस स्वतः आ रही है उधर बीजेपी के बादशाह बौखलाए है क्योंकि उनकी रैलियों में कुर्सियाँ ख़ाली रह जा रही है, बीजेपी इलेक्टोरल बांड का पैसा बाँट रही है और आरोप विपक्षी दलो पर मोदी जी लगा रहे हैं .

पीएम के आरोप पर कांग्रेस भी बोली
इसके अलावा पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों के जनधन खाते खुलवाए. वे बैंक खाते बंद कर देंगे और पैसे छीन लेंगे. उनकी सरकार ने हर गांव में बिजली पहुंचाई, वे बिजली कनेक्शन कटवा कर फिर अंधेरा कर देंगे. उनकी सरकार घर-घर पानी पहुंचा रही है, सपा-कांग्रेस वाले घर की पानी की टोंटी भी खोल कर ले जाएंगे.
पीएम मोदी के टोंटी वाले बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मंगल सूत्र, भैंस के बाद आज नरेंद्र मोदी ने कहा – INDIA वाले , आपके बैंक खाते बंद कराके उसका पैसे छीन लेंगे , घर के बिजली कनेक्शन काटकर अंधेरा कर देंगे , आपके नल की टोंटी खोल ले जाएंगे मुझे तो अब इनकी चिंता हो रही है – यह हार की हताशा नहीं, उससे कहीं ज़्यादा गंभीर समस्या दिख रही है क्या लगता है आपको अब इसके बाद क्या बोलेंगे , आपके बच्चे के टिफ़िन का एक सैंडविच खा लेंगे , मटर पनीर की सब्ज़ी में से पनीर निकाल लेंगे , जब बच्चे खेलने जाएँगे तो उनका बैट चुरा लेंगे , जब कपड़े सूख रहे होंगे तो शर्ट लेकर भाग जाएँगे , घर के बाहर से दूध का पैकेट और अख़बार ग़ायब कर देंगे , मंदिर के बाहर से चप्पल चुरा लेंगे , गाड़ियों से पाइप लगा कर पेट्रोल चुरा लेंगे उम्र का असर है या दिमाग़ी दिवालियापन? ख़ैर जो भी है, नरेंद्र मोदी ने आख़िरकार यह तो मान ही लिया कि INDIA वाले आ रहे हैं.
राहुल गांधी और वरुण गांधी में बेहतर कौन? मेनका गांधी ने दिया चौंकाने वाला जवाब

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को आगे कैसे ले जाएंगे, विकास का विजन क्या है, अर्थव्यवस्था को लेकर क्या प्लान है? ‘दोनों शहजादों’ ने एक बार भी भरोसेमंद बात नहीं कही.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने 60 साल तक कुछ नहीं किया, ‘वे मोदी को रोकने के लिए एक हो गए हैं. उत्तर प्रदेश में दो लड़कों की जोड़ी फिर से लॉन्च हुई है. वही पुरानी फ्लॉप फिल्म, वही पुराने किरदार, वही पुराने डायलॉग. पूरा चुनाव खत्म होने को है, लेकिन एक भी नई बात इन लोगों के मुंह से आपने सुनी क्या?’
पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने चार करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए, अब सपा कांग्रेस वाले सब पलटने का निर्णय कर चुके हैं, मतलब इन चार करोड़ घरों की चाबी आपसे ले लेंगे, मकान छीन लेंगे और अपने वोट बैंक को दे देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आई तो वे कानून बदलकर भ्रष्टाचारियों को बचाएंगे.

source

Previous post अखिलेश की रैली में राजा भैया के समर्थक: प्रतापगढ़ में कहा-जो नाराज थे अब वह भी साथ हैं; दिल्ली वालों ने साम… – Dainik Bhaskar
Next post मिर्जापुर में मायावती आज जनसभा को करेंगी संबोधित: बसपा प्रत्याशी मनीष तिवारी के… –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *