श्रावस्ती में पीएम मोदी ने की रैली: कहा- सपा और कांग्रेस वाले आपके घर की पानी की टोटी खोलकर ले जाएंगे, इसमे… – Dainik Bhaskar

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रावस्ती में बुधवार को चुनावी रैली को संबोधित किया। श्रावस्ती में पीएम ने कहा- मैं गरीब मां का बेटा हूं। किसी शाही खानदान से नहीं हूं। मुझे किसी के लिए कुछ कमाना नहीं है। सपा और कांग्रेस वाले आपके घर की पानी की टोटी खोलक
पीएम कहा- कल मैं एक वीडियो देख रहा था, जिसमें लोग भाग भाग कर मंच पर चढ़ रहे थे, तो मैंने पूछा भई, ये हुड़दंग क्यों चल रहा है? उन्होंने बताया कि सपा कांग्रेस वाले रैली में लोगों को लाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट देते हैं, प्रति व्यक्ति पैसे देते हैं, लेकिन इन्होंने पैसा दिया नहीं, तो लोग भागकर मंच पर चढ़ गए। अब जिस पार्टी का ये हाल हो, वो आपका भला कैसे कर सकती है।
दूसरी बार कोई प्रधानमंत्री श्रावस्ती आया है। पीएम ने एयरपोर्ट के सामने कटरा बाजार में बीजेपी कैंडिडेट साकेत मिश्र के समर्थन में रैली की। साकेत मिश्रा राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष और पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव रहे नृपेंद्र मिश्र के बेटे हैं। साकेत मिश्रा इस समय एमएलसी हैं। इस सीट पर भाजपा और सपा में सीधी टक्कर है।
2019 में सपा-बसपा गठबंधन से बसपा उम्मीदवार के तौर पर सांसद चुने गए रामशिरोमणि वर्मा सपा के टिकट से दूसरी बार मैदान में हैं। बसपा ने मुइनुद्दीन अहमद खान उर्फ हाजी दद्दन खान को उम्मीदवार बनाया है। 22 मई 1997 को श्रावस्ती जनपद का गठन श्रावस्ती बौद्धस्थली से किया गया था। ये इत्तेफक ही है कि, प्रधानमंत्री इसी दिन श्रावस्ती में रैली कर रहे हैं।
बेहद कम अंतर से भाजपा प्रत्याशी को 2019 में मिली थी हार
2014 में सांसद बने दद्दन मिश्रा को 2019 में बीजेपी ने फिर टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा था। भाजपा उम्मीदवार को बेहद कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। 2019 के लाेकसभा चुनाव में 11 उम्मीदवार मैदान में थे। सपा-बसपा गठबंधन के बाद यह सीट बसपा के खेमे में आई थी। अम्बेडकर नगर के रहने वाले बसपा उम्मीदवार राम शिरोमणि वर्मा 5,320 मतों से जीत कर सांसद बने।
इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्रा दूसरे स्थान पर रहे। बेहद कम अंतर से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। गठबंधन उम्मीवार राम शिरोमणि वर्मा को चार लाख 41 हजार 771 मत मिले थे, जबकि भाजपा उम्मीदवार को चार लाख 36 हजार 451 मतों से संतोष करन पड़ा था।
दूसरी बार कोई प्रधानमंत्री आया श्रावस्ती
यह दूसरा अवसर है, जब कोई प्रधानमंत्री श्रावस्ती आ रहा है। 1989 में लोकसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह श्रावस्ती के इकौना आए थे। उस दौरान विधानसभा चुनाव में उन्होंने जनता दल उम्मीदवार सत्यनारायण राठौर के समर्थन में जनसभा की थी। दूसरी बार अब प्रधानमंत्री मोदी भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में रैली करने श्रावस्ती आ रहे हैं। नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए 2009 में भाजपा उम्मीदवार सत्यदेव सिंह के समर्थन में इकौना में रैली कर चुके हैं। लेकिन, तब वे प्रधानमंत्री नहीं थे।
बहराइच-श्रावस्ती रूट को डायवर्ट किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर श्रावस्ती एयरपोर्ट पर 1:55 बजे उतरेगा। इसके बाद वह कार से जनसभा स्थल पहुंचेंगे। 21 मई को 4 बजे से 22 मई प्रधानमंत्री के चुनावी कार्यक्रम की समाप्ति तक बहराइच-श्रावस्ती रूट को डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा कड़ी सुरक्षा है। बिना चेकिंग के किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.

source

Previous post Dombivli Boiler Blast: ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका, एक किलोमीटर तक सुनी गई आवाज; 6 लोग घायल
Next post Swati Maliwal: ‘इतना कहते ही मुझे थप्पड़ मारने लगे’, स्वाति मालीवाल बोलीं- मैं किसी को क्लीन चिट नहीं दे रही, केजरीवाल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *