ABP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (24 मई) को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने हिमाचल के साथ अपने रिश्तों की बात की और बीजेपी के लिए तीसरी बार जीत का आशीर्वाद मांगा. जनसभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला…उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी राम मंदिर नहीं बनने देती…. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के मंडी में शुक्रवार (24 मई, 2024) को हुई जन सभा में पीएम ने विपक्ष को घेरते हुए कहा, “60 साल तक कांग्रेस ने सोचा ही नहीं कि सामान्य वर्ग में भी गरीब होते हैं. क्या ब्राह्मणों और बनियों के परिवारों में गरीब नहीं होते हैं? विपक्ष ने उनकी परवाह ही नहीं की. कांग्रेस ने सोचा ही नहीं पर मोदी ने आकर 10 फीसदी आरक्षण दिया और इसे लेकर कोई झगड़ा नहीं हुआ.”